profilePicture

बिहार : ‘कांग्रेस व राजद ने भ्रष्टाचार व काले धन को बढ़ावा दिया’ : सुशील कुमार मोदी

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि सोनिया गांधी को 19 साल तक कांग्रेस अध्यक्ष बनाये रखने के बाद पार्टी ने उनके पुत्र राहुल गांधी को अगला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित कर लिया. लालू प्रसाद ने 10वीं बार राजद अध्यक्ष बनने से पहले छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 5:08 AM
an image
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि सोनिया गांधी को 19 साल तक कांग्रेस अध्यक्ष बनाये रखने के बाद पार्टी ने उनके पुत्र राहुल गांधी को अगला अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित कर लिया. लालू प्रसाद ने 10वीं बार राजद अध्यक्ष बनने से पहले छोटे पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना वारिस और अगले चुनाव का सीएम फेस भी घोषित कर दिया. दोनों ही वंशवादी दलों ने अपने शासन में भ्रष्टाचार और कालेधन को बढ़ावा दिया है.
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि एक तांत्रिक को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाने के बाद लालू प्रसाद अगले कई चुनावों के समय और परिणाम तक की भविष्यवाणी कर रहे हैं. उनकी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अब लोहिया, जेपी के सिद्धांतों की बात नहीं होती. वे गुजरात में रोजी-रोटी कमाने वाले बिहार के लोगों को उस भाजपा सरकार के खिलाफ उकसा रहे हैं.
जिसके विकास माॅडल से उनकी जिंदगी में खुशहाली आयी. तांत्रिक के कहने पर लालू प्रसाद प्रवासी बिहारियों की आजीविका की बलि भी ले सकते हैं. मोदी ने कहा कि विश्व बैंक की कारोबारी सुगमता रिपोर्ट में भारत को मिली 30 अंकों की छलांग और अन्तरराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीज की रैंकिंग में सुधार के बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने भी देश की प्रति व्यक्ति जीडीपी में वृद्धि को दर्ज किया है. एनडीए सरकार ने आर्थिक सुधार के लिए कई कदम उठाये, जिसका यह परिणाम है.

Next Article

Exit mobile version