10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 सूत्री कार्यक्रम से होगा विकास : मोदी

शहादत दिवस पर याद किये गये वंशी चाचा पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लोगों से विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने में लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि 11 सूत्री कार्यक्रम के जरिए बिहार का विकास होगा. उन्होंने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें वैश्यों से चिढ़ […]

शहादत दिवस पर याद किये गये वंशी चाचा
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लोगों से विकसित और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने में लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि 11 सूत्री कार्यक्रम के जरिए बिहार का विकास होगा. उन्होंने लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें वैश्यों से चिढ़ है. वैश्यों को एक भी टिकट नहीं दिया. मोदी सोमवार को एसके मेमोरियल हॉल में स्वतंत्रता सेनानी वंशी चाचा के शहादत दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक केदार गुप्ता ने की. उन्होंने बैरगनिया स्टेशन का नाम वंशी चाचा के नाम पर करने की मांग की. मोदी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास में जुटी है.
राज्य के विकास के लिए 11 सूत्री कार्यक्रम बना है .2022 तक सभी को पक्का छत, शौचालय, बिजली, पानी, सड़क के साथ- साथ पक्की गली नली, ब्रांड बैंड की सुविधा, तीन रुपये किलो चावल और दो रुपये किलो गेहूं, गैस कनेक्शन , कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि की सुविधा होगी. वंशी चाचा को याद करते हुए श्री मोदी ने कहा कि सड़क- पुल का मांग को लेकर आत्मदाह की पहली घटना थी.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा पिछड़ों – अति पिछड़ों के हित व विकास की चिंता की, सत्ता में आने पर पंचायतों में पिछड़ों को 20 फीसदी आरक्षण दिया. उन्होंने कहा कि लालू व कांग्रेस वंशवाद की राजनीति करती है.
उन्होंने कहा कि गुजरात में फिर भाजपा की सरकार बनेगी. जितने समय से लालू व सोनिया अपनी पार्टी के अध्यक्ष हैं उससे अधिक समय तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे. लालू पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुजरात में उनके दल का एक भी कार्यकर्ता नहीं है और यहां से बैठ कर भाजपा के सफाये की बात कर रहे हैं.
इसके पहले केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि वंशी चाचा ने विकास के लिए अपनी शहादत दी. केंद्र व राज्य सरकार मिलकर बिहार के विकास में जुटी है. भारतमाला योजना से चकिया से पकड़ीदयाल होते बैरगनिया तक नयी सड़क बनेगी. 2022 तक गरीबों की गरीबी दूर हो जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वंशी चाचा प्रेरणा को स्रोत हैं. भाजपा हर समाज के विकास के प्रति प्रतिबद्ध है. गरीबों के उत्थान में केंद्र व राज्य की सरकार लगी है. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें