15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने विवादित बयान पर मांगी माफी, कहा- मुहावरे के रूप में कही थी बात

पटना : बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने एक कार्यक्रम के दौरान दिये गये विवादित बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि, ‘मैंने हाथ काटनेवाली बात एक मुहावरे के रूप में कही है. इसे विपक्षी पार्टी और आम आदमी से जोड़ कर नहीं देखा जाये. मोदी के संघर्ष […]

पटना : बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने एक कार्यक्रम के दौरान दिये गये विवादित बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि, ‘मैंने हाथ काटनेवाली बात एक मुहावरे के रूप में कही है. इसे विपक्षी पार्टी और आम आदमी से जोड़ कर नहीं देखा जाये. मोदी के संघर्ष पर सवाल उठाना गलत है.’

मालूम हो कि .उन्होंने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठिन परिस्थितियों से निकल कर देश का नेतृत्व कर रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. यदि कोई उन पर उंगली उठायेगा, तो उसकी उंगली ही नहीं उसका हाथ काट देंगे.’

वैश्य, और कानू समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘आप कहते हैं कि हमारा समाज बहुत गरीब है. और जब एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री है, तो आपका बेटा ही प्रधानमंत्री है. एक गरीब मां की कोख से पैदा लेनेवाले नरेंद्र मोदी देश का ही नहीं, पूरी दुनिया का नेतृत्व कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जी के शब्दों का उल्लेख करते हुए कह रहा हूं कि जिनकी मां अपने बेटे नरेंद्र मोदी को जब खाना परोसती थी, तो उस धुएं में बेटे को न मां दिखायी देती थीं और न मां को बेटा दिखायी देता था. आज उस परिस्थिति से ऊपर उठ कर देश का प्रधानमंत्री बना है आपका नरेंद्र मोदी. देश के हर एक व्यक्ति को ऐसे प्रधानमंत्री पर स्वाभिमान होना चाहिए. और उसकी ओर उठनेवाली उंगली को, उठनेवाले हाथ को या तो हम सब तोड़ दें, जरूरत पड़े तो उस हाथ को काट दें.

कार्यक्रम के दौरान सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं, कार्यकर्ताओं समेत वैश्य, कानू समुदाय के लोग मौजूद थे. हालांकि, हाथ काटनेवाले बयान को लेकर जब नित्यानंद राय से सवाल पूछे गये, तो उन्होंने कहा कि, ‘मैंने हाथ काटनेवाली बात एक मुहावरे के रूप में कही है. इसे विपक्षी पार्टी और आम आदमी से जोड़ कर नहीं देखा जाये. मोदी के संघर्ष पर सवाल उठाना गलत है.’

भाजपा अध्यक्ष के बयान के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘भाजपा किस बात पर गर्व कर रही है. उसके पास गर्व करने लायक कुछ भी नहीं है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें