24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD ने अगला बिहार विधानसभा चुनाव तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा की

पटना : बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अगला प्रदेश विधानसभा चुनाव पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में लड़ने की आज घोषणा की. यहां आज आयोजित राजद के खुला अधिवेशन में राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने घोषणा की कि लालू जी के निर्देशन में बिहार विधानसभा में […]

पटना : बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अगला प्रदेश विधानसभा चुनाव पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में लड़ने की आज घोषणा की. यहां आज आयोजित राजद के खुला अधिवेशन में राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने घोषणा की कि लालू जी के निर्देशन में बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव आगामी प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेतृत्व प्रदान करेंगे तथा उनके नेतृत्व में सरकार का गठन होगा.

इससे पूर्व राजद के निर्वाची पदाधिकारी जगदानंद सिंह ने इस खुले अधिवेशन के दौरान लालू प्रसाद के दसवीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने की औपचारिक घोषणा तथा उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. अधिवेशन को संबोधित करते हुए लालू ने नरेंद्र मोदी सरकार की अच्छे दिन के वादे को पूरा करने में विफल साबित होने का आरोप लगाया तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समाप्त व्यक्ति की संज्ञा देते हुए दावा किया कि चाहे वह केंद्र या बिहार की राजग सरकार हो वह भविष्य में सत्ता में वापस नहीं आएगी.

लालू यादव ने कहा, नरेंद्र मोदी का दिन और दशा गिरते जा रहा है. सारा देश उबाल पर है. राम रहीम में नफरत फैलाकर और राम के नाम चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं. हमें इन लोगों का डटकर मुकाबला करना है. लालू ने संघ (आरएसएस) परिवार पर दलितों के उच्च पद पर आसीन होने का विरोध करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जनता पार्टी के जीतने पर जगजीवन राम को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, पर संघ से जुड़े नेतागण ऐसा होने नहीं दिया.

राजद के खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने रेलवे नीलामी और बेनामी संपत्ति को लेकर सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग द्वारा उनके साथ साथ उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ किये जाने की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसा उन्हें डरा के लिए किया जा रहा है जिससे वे और उनका परिवार डरने वाला नहीं है.

राजद के खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया मेरे और मेरे पूरे परिवार को बदनाम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. देश एक तानाशाही शासन के अधीन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पूरे देश में आरएसएस का एजेंडा लागू करने की दिशा में काम कर रहे हैं. पूरा देश लालू जी को उम्मीद की नजर से देख रहा है, क्योंकि वे ही भाजपा और आरएसएस का मुकाबला कर सकते हैं. इसलिए हम पर लगातार हमला किया जा रहा है.

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन को जनादेश देने वाली बिहार की जनता ने इतनी कम उम्र में उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी देकर इस प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाने का काम किया था. डेढ़ साल काम किये हुआ ही था और नीतीश कुमार ने जनादेश को धोखा देने का काम किया. वह चीफ मिनिस्टर नहीं चीट मिनिस्टर बने हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि रेलवे निविदा मामले में सीबीआइ द्वारा प्राथमिकी दर्ज किये जाने पर जदयू द्वारा तेजस्वी से जनता के बीच जाकर स्पष्टीकरण दिये जाने की मांग को राजद के ठुकरा दिये जाने पर नीतीश ने प्रदेश की पिछली महागठबंधन सरकार में शामिल रहे राजद और कांग्रेस से नाता तोड़कर भाजपा के साथ मिलकर गत जुलाई महीने में बिहार में राजग की सरकार बना ली थी.

राजद के खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए लालू के बड़े पुत्र और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि उन्होंने गत 27 अगस्त को पटना के गांधी मैदान में आयोजित राजद की भाजपा हटाओ देश बचाव रैली की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने शंखनाद कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें