बिहार : मोबाइल फोन से सीवान निवासी सीमा चला रही थी सेक्स रैकेट, 4 युवतियां व 2 ग्राहक गिरफ्तार
संचालिका समेत चार युवतियां व दो ग्राहक गिरफ्तार मोबाइल फोन के जरिये सीवान निवासी सीमा चला रही थी धंधा दो सिम कार्ड, दो डायरी व पांच मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद दानापुर : रूपसपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को शाम में रूकनपुरा स्थित महेंद्र सिंह के मकान में छापेमारी […]
संचालिका समेत चार युवतियां व दो ग्राहक गिरफ्तार
मोबाइल फोन के जरिये सीवान निवासी सीमा चला रही थी धंधा
दो सिम कार्ड, दो डायरी व पांच मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद
दानापुर : रूपसपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को शाम में रूकनपुरा स्थित महेंद्र सिंह के मकान में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने संचालिका सीमा देवी समेत चार युवतियों गिरफ्तार किया.
वहीं, दो ग्राहक भी आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये. संचालिका के पास से 27,500 रुपये भी बरामद किये गये. कमरे से कंडोम, दो सिम कार्ड, दो डायरी व पांच मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये.
गिरफ्तार ग्राहकों में बबन प्रसाद खगौल व अखिलेश कुमार मनेर का है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि रूकनपुरा निवासी महेंद्र सिंह के मकान में किराये में एक कमरे में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संचालिका सीमा सीमा देवी सीवान की निवासी है. पकड़ी गयी दो युवतियों की उम्र 22 से 25 वर्ष है और दो की 30-35 वर्ष है. सभी दानापुर समेत आसपास के इलाके की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संचालिका सीमा के पास से जो दो डायरी बरामद की गयी है उनमें कई ग्राहकों का नाम-पते व मोबाइल फोन नंबर मिले हैं. इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार संचालिका सीमा मोबाइल फोन के जरिये यह धंधा पिछले आठ-नौ माह से कर रही थी. सीमा ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि युवती को मोबाइल फोन पर बुलाया जाता था और ग्राहकों के पास भेजा जाता था. युवतियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मकान मालिक महेंद्र सिंह दूसरे मकान में रहते हैं.