पटना : शौचालय निर्माण घोटाला मामले में पीएचईडी विभाग के कैशियर बिटेश्वर प्रसाद से पूछताछ के लिए कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड दी है. अब एसआईटी उन्हें जेल से लाकर पूछताछ करेगी.
दरअसल एसआईटी ने पांच दिन की रिमांड देने के लिए कोर्ट से निवेदन किया था. लेकिन कोर्ट ने तीन दिन की मंजूरी दी है. वहीं इसी मामले में फरार चल रहे एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा के खिलाफ निगरानी कोर्ट ने 82 के तहत इश्तेहार जारी किया है. इश्तेहार उनके आवास से लेकर ऑफिस तक चिपकायी जायेगी. इश्तेहार चिपकाने के बाद भी अगर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा हाजिर नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी.
एनजीओ संचालक उदय की तलाश में छापेमारी जारी: इसके अलावा फरार चल रहे एनजीओ के पदाधिकारियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. अब तक नवादा के एनजीओ संचालक उदय की गिरफ्तारी नहीं हाे सकी है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. वहीं कुछ और लोगों के नाम सामने आये हैं, जो इस घोटाले में सहभागी हैं. पुलिस उनकी पर्सनल डिटेल जुटाने में लगी है. यहां बता दें कि शौचालय निर्माण घोटाले में 13 नामजद आरोपित हैं. इस केस में कुल 10 गिरफ्तारी हो चुकी है.
शौचालय घोटाले में कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में चल रही छापेमारी: पीएचईडी विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा की तलाश में एसआइटी की दो टीम बिहार से बाहर छापेमारी कर रही है.
पुलिस सूत्रों की मानें यह छापेमारी कर्नाटक और आंध प्रदेश में चल रही है. यहां पर विनय का लोकेशन मिला है. वह लगातार अपना लाेकेशन बदल रहा है. इसलिए पुलिस ने कई अड्डों पर छापेमारी की है. हालांकि पुलिस उसके बेहद करीब है. उसे बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. अगला चौबीस घंटा उस पर भारी पड़
सकता है.