हर घर से कचरा उठाव करने का निर्देश
नूतन राजधानी अंचल में एजेंसी के साथ पार्षदों व निगम अधिकारियों की बैठक पटना : डोर-टू-डोर कचरा उठाव करने वाली कंपनी को नगर निगम एक और मौका देने के लिए मजबूर है. एजेंसी नूतन राजधानी के एक दर्जन से अधिक वार्डों में कचरा उठाव नहीं कर रही है न ही किसी भी वार्ड में सौ […]
नूतन राजधानी अंचल में एजेंसी के साथ पार्षदों व निगम अधिकारियों की बैठक
पटना : डोर-टू-डोर कचरा उठाव करने वाली कंपनी को नगर निगम एक और मौका देने के लिए मजबूर है. एजेंसी नूतन राजधानी के एक दर्जन से अधिक वार्डों में कचरा उठाव नहीं कर रही है न ही किसी भी वार्ड में सौ फीसदी कचरा कलेक्ट नहीं किया जा रहा है. लोगों की शिकायत है कि एजेंसी उनके घर नहीं आती. नगर निगम पिछले बार से ही एजेंसी को अल्टीमेटम दे चुका है.
वहीं दूसरी तरफ एजेंसी निगम की ओर से निविदा शर्त अनुसार अभी तक पैसा नहीं देने से अपने हाथ खड़े कर रही है. एजेंसी का कहना है कि लोग भी पैसा नहीं दे रहे और निगम भी नहीं दे रहा, ऐसे में काम करना मुश्किल है. इन्हीं समस्याओं को लेकर मंगलवार को नूतन राजधानी अंचल में पार्षदों के साथ बैठक की गयी. इसमें एजेंसी प्रतिनिधि आरके रंजन, मेयर सीता साहू व नगर आयुक्त अभिषेक सिंह मौजूद रहे. बैठक में चर्चा के बाद एजेंसी को एक और मौका देने की बात पर सहमति बनी.हालांकि बैठक में उप महापौर विनय कुमार पप्पू व नौ पार्षद नहीं आये थे.
पार्षदों के साथ मिल कर काम करने का निर्देश: बैठक में पार्षदों के साथ एजेंसी को मिल कर काम करने का निर्देश दिया गया. एजेंसी प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर सभी वार्ड में हर घर से कचरा उठाव करने का रोडमैप तैयार कर निगम को दिया जाये.
इसमें निगम के पार्षदों को साथ लेकर काम करने को दिया जायेगा. एजेंसी स्वच्छ भारत मिशन के गाइड लाइन के आधार पर हर 250 घर पर एक ठेला व एक मजदूर रखने का काम करे.
नगर आयुक्त ने कहा कि लगातार टेंडर करने के बाद कंपनी का चयन किया गया है. ऐसे में एजेंसी को एक और मौका दिया जाना चाहिए.
एजेंसी प्रतिनिधि ने कहा कि निगम निविदा शर्त के मुताबिक पैसा नहीं दे रहा है. लगातार 30 लेटर लिख कर पैसे की मांग की गयी है.
नगर आयुक्त पैसे देने के सवाल का जवाब नहीं देते. दो तीन दिनों में हर वार्ड पार्षद से मिल कर रोड मैप बना लिया जायेगा. इसके बाद नगर आयुक्त से समक्ष रिपोर्ट रखी जायेगी. इसके बाद निगम पैसा देता है तभी आगे की कार्रवाई की जायेगी.