VIDEO में देखिए,राबड़ी का भाजपा को चैलेंज, कहा- यहां मोदी का हाथ और गला काटने वाले बहुत लोग खड़े हैं
पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के बयान पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हाथ काट डालने के बारे में काफी कुछ कहे हैं. यदि उनमें साहस है तो अब उन्हें अपने शब्द को अमल में लाने दीजिए. लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कई […]
पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय के बयान पर तीखी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग हाथ काट डालने के बारे में काफी कुछ कहे हैं. यदि उनमें साहस है तो अब उन्हें अपने शब्द को अमल में लाने दीजिए. लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कई ऐसे लोग हैं जो सम्मानित नेता मोदी पर भी इस तरह की प्रतिक्रिया के लिए तैयार बैठे हैं. राय ने कल कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उठने वाले किसी हाथ या अंगुल को तोड़ या काट डाला जायेगा. राबड़ी देवी ने कहा है कि काट कर दिखाओ. बिहार के लोग क्या चुप बैठे रहेंगे. यहां मोदी का हाथ काटने वाले और गला काटने वाले बहुत लोग खड़े हैं.
#WATCH: Many in Bihar ready to slit PM's throat and chop his hand, says Former Bihar Chief Minister Rabri Devi (21.11.17) pic.twitter.com/nTbOe7jC6f
— ANI (@ANI) November 22, 2017
बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार की सदस्या और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी इन दिनों गुस्से में हैं. गुस्से का कारण है बेनामी संपत्ति और रेलवे टेंडर घोटाला मामले में बार-बार सीबीआइ और ईडी द्वारा सम्मन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाना. अब राबड़ी देवी का इन एजेंसियों पर गुस्सा फूट पड़ा है. राबड़ी देवी ने गुस्से में जो कहा है, वह एजेंसियों के लिए सोचने वाली बात है. बेनामी संपत्ति से जुड़े मामलों में कई सम्मन के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने अब तक पेश नहीं हुईं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहाहै कि उन्हें केंद्रीय जांच एजेंसिंयों से डराया नहीं जा सकता है और वह इन एजेंसियों का चरित्र अच्छी तरह जानती हैं.
Wo log kehte hain, Narendra Modi pe ungli uthayenge to ungli tod denge, haath kaat denge. Kaat ke dhikao. Pure desh ke log, Bihar ke log kya chup baithe rahenge? Yahan Modi ka haath kaatne waale, gala kaatne wale bohot log khade hain: Former Bihar CM Rabri Devi pic.twitter.com/bquBpnoIgP
— ANI (@ANI) November 22, 2017
राबड़ी ने अपनी पार्टी के मंच से साफ कहा है कि चाहे वह ईडी हो या आयकर विभाग अथवा सीबीआइ, मैं उनका तिरिया चरित्र जानती हूं. हमने क्या गलती की है? केंद्र को जवाब देना चाहिए और राज्य को भी जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा, उन्हें चाहे जितने भी नोटिस हो, भेजने दीजिए. मैं डरने वाली नहीं हूं. यदि वे मुझसे पूछताछ करना चाहते हैं तो उन्हें पटना आना चाहिए और मुझसे पूछताछ करनी चाहिए. आयकर विभाग ने होटल के बदले जमीन संबंधी 1000 करोड़ रुपये मामले में राजद प्रमुख की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव तथा अन्य के खिलाफ कथित बेनामी संपत्ति जांच के सिलसिले में अगस्त में राबड़ी देवी एवं तेजस्वी से पूछताछ की थी. उसके पश्चात ईडी ने भी सक्रियता बढ़ा दी.
यह भी पढ़ें-
लालू का तेजस्वी को 2020 विधानसभा चुनाव में सीएम का उम्मीदवार बनाने के 20 बड़े कारण, पढ़ें