शिक्षकों को मार खिलवाने का काम कर रही है नीतीश सरकार : लालू

पटना :राजदसुप्रीमाेलालू प्रसाद यादव नेआज ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार में शिक्षकों से खुले में शौच की निगरानी कराना अन्याय है. लालू प्रसाद ने ट्वीट में आगे लिखा है कि ऐसा कर नीतीश सरकार शिक्षकों को मार खिलवाने का काम कर रही है. उन्होंने साथ ही लिखा है, शिक्षक खुले में शौच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 9:07 PM

पटना :राजदसुप्रीमाेलालू प्रसाद यादव नेआज ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार में शिक्षकों से खुले में शौच की निगरानी कराना अन्याय है. लालू प्रसाद ने ट्वीट में आगे लिखा है कि ऐसा कर नीतीश सरकार शिक्षकों को मार खिलवाने का काम कर रही है. उन्होंने साथ ही लिखा है, शिक्षक खुले में शौच के निरीक्षक और प्रधानाध्यापक शौचालय निगरानी के पर्यवेक्षक बनाये गये है. पढ़ाई का क्या कहना?

खुले में शौच मुक्त अभियान में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के सरकार के आदेश पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया में यहट्वीट किया है. वहीं पटना में पत्रकारों से बात करते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों को पिटवाने का इंतजाम कर रही है. उन्होंने कहा, बिहार में पहले से ही पढ़ाई-लिखाई चौपट है. ऐसे में शिक्षकों को इसकी निगरानी में लगाने का फरमान विचित्र है. तीन तलाक के मसले पर लालू यादव ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है, इसलिए सिर्फ छेड़छाड़ कर रही है.

बिहार सरकार ने स्कूली शिक्षकों के लिये नया फरमान जारी किया है. सरकार ने हाईस्कूल के शिक्षकों को अब ‘लोटे’ की निगरानी का जिम्मा दिया है, यानी शिक्षक अब खुले में शौच करने वालों को रोकने के साथ-साथ उनकी निगरानी की जिम्मेवारी भी संभालेंगे. इस संदर्भ में सभी बीईओ की तरफ से शिक्षकों को फरमान जारी किया गया है. इस फरमान के तहत अब हाईस्कूल के शिक्षक खुले में शौच करने वालों को रोकेंगे और उनकी निगरानी करेंगे. शिक्षकों को ड्यूटी के लिए जहां पत्र भेजा गया है. वहीं प्रधानाध्यापकों को शौचालय निगरानी का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

ये भी पढ़ें…तेज प्रताप का विवादास्पद बयान, सुशील मोदीके खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी

Next Article

Exit mobile version