तेजप्रताप के वीडियो पर लालू क्षमा मांगे : सुशील मोदी

पटना : बिहार में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के सुशील मोदी के पुत्र की शादी में कथित रूप से विध्न डालने की धमकी वाले वीडियो पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिएराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को क्षमा मांगनी चाहिए तथा उन्हें एलान करना चाहिए कि ऐसा कुछ घटित नहीं होगा. उपमुख्यमंत्री सुशीलमोदी ने आज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2017 10:44 PM

पटना : बिहार में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के सुशील मोदी के पुत्र की शादी में कथित रूप से विध्न डालने की धमकी वाले वीडियो पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिएराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को क्षमा मांगनी चाहिए तथा उन्हें एलान करना चाहिए कि ऐसा कुछ घटित नहीं होगा.

उपमुख्यमंत्री सुशीलमोदी ने आज कहा कि उन्हें लगता है कि तेज प्रताप को गुस्सा इस बात का है कि उनके कारण स्वास्थ्य मंत्री का पद उन्हें खोना पड़ा. बड़ी मुश्किल से सत्ता में आये थे, सत्ता से बाहर हो गये. उसका गुस्सा उनके बेटे की शादी में उतार रहे हैं जो बहुत ही दुखद है. उन्होंने कहा कि वे लालू जी से आग्रह करेंगे कि वे उन्हें समझाएं. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें.

सुशीलमोदी ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं ऐसा न हो कि गुस्से में कुछ लोगों को भेजकर कोई अव्यवस्था पैदा करें. उन्होंने कहा कि लालू जी को इसके लिए क्षमा मांगनी चाहिए तथा उन्हें एलान करना चाहिए कि इस तरह का कोई हंगामा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उनके पुत्र की शादी में लालू जी अपने परिवार के साथ आएं वे उनका स्वागत करेंगे.

एक टीवी चैनल में तेज प्रताप के गत 19 नवंबर को औरंगाबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए उक्त धमकी देते हुए दिखाया गया. तेजप्रताप को यह कहते हुए दिखाया गया कि सुशील मोदी ने उन्हें अपने बेटे उत्कर्ष मोदी की शादी में आने का निमंत्रण दिया है. शादी में अगर जायेंगे तो वहीं हम उनकी पोल खोलेंगे.

Next Article

Exit mobile version