6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : भाजपा सरकार में अमीर और गरीब के बीच बढ़ी खाई : दीपेंद्र

कार्यक्रम. इंदिरा गांधी के जन्म शताब्दी समारोह में जुटे कांग्रेसी पटना : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में अमीर-गरीब के बीच काफी अंतर बढ़ा है. अमीर और अमीर व गरीब और गरीब हुए हैं. देश में 56 सबसे अमीर लोग हैं, जिसके पास […]

कार्यक्रम. इंदिरा गांधी के जन्म शताब्दी समारोह में जुटे कांग्रेसी
पटना : कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा सरकार में अमीर-गरीब के बीच काफी अंतर बढ़ा है. अमीर और अमीर व गरीब और गरीब हुए हैं.
देश में 56 सबसे अमीर लोग हैं, जिसके पास 70 फीसदी संपत्ति है. नोटबंदी के बाद अमीरों की संपत्ति में 76 फीसदी इजाफा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबी की चोला ओढ़ कर अमीरों की मदद कर रहे हैं. केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि नोटबंदी में कौन सा जादू है जो इतनी संपत्ति बढ़ गयी. आंकड़ों का खेल कर भाजपा लोगों को भरमा रही है.
भाजपा के लोग झूठ व फूट डाल कर राज करने की फिराक में है. श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जन्म शताब्दी समारोह में सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बोल रहे थे. उन्होंने समारोह में जुटे कांग्रेसी को देखकर खुशी व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पूरी गुलदस्ता दिख रही है. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष कौकब कादरी के अच्छा आयोजन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि सबको साथ लेकर चल रहे हैं. सांसद हुड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार सर्जिकल स्ट्राइक का ढिंढोरा पीटने का काम किया.
– केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि नोटबंदी में कौन सा जादू जो इतनी संपत्ति बढ़ गयी. -दीपेंद्र सिंह
– कांग्रेस खानदानी पार्टी है. भाजपा के भ्रम से लोगों को बचना होगा. -सांसद रंजीत रंजन
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कौकब कादरी ने कहा कि नेहरू-गांधी परिवार का त्याग, बलिदान का इतिहास रहा है. राहुल गांधी के नेतृत्व में देश को नयी ऊंचाई मिलेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों की एकजुटता से समारोह सफल रहा. बिहार कांग्रेस प्रभारी केएल शर्मा ने इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की. पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि वे छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी याद रखती थीं. सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि कांग्रेस खानदानी पार्टी है.
भाजपा के भ्रम से लोगों को बचना होगा. समारोह में डॉ शकील अहमद, डॉ मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, अखिलेश प्रसाद सिंह, अनिल शर्मा, अवधेश सिंह, प्रेमचंद्र मिश्रा, डॉ अशोक कुमार, कृपानाथ पाठक सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे. समारेाह में प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी व उनके समर्थक नहीं दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें