Advertisement
खौफ की सड़क पर ” पहरेदार ” गायब, खुद की गारंटी पर करें शहर में सर्द रातों का सफर
लापरवाही. देर रात राजधानी की सड़कों पर सफर करना लोगों के लिए हुआ खतरनाक अनिकेत त्रिवेदी पटना : अगर आप देर रात राजधानी की सड़कों पर सफर करते हैं, तो आप की सुरक्षा खुद आप के भरोसे होगी. वारदात होने या कोई और परेशानी पड़ने पर आप की सहायता करने वाला कोई नहीं मिलेगा, चाहे […]
लापरवाही. देर रात राजधानी की सड़कों पर सफर करना लोगों के लिए हुआ खतरनाक
अनिकेत त्रिवेदी
पटना : अगर आप देर रात राजधानी की सड़कों पर सफर करते हैं, तो आप की सुरक्षा खुद आप के भरोसे होगी. वारदात होने या कोई और परेशानी पड़ने पर आप की सहायता करने वाला कोई नहीं मिलेगा, चाहे सहायक के रूप में आप पुलिस की मदद मिलने की संभावना भले रखते हों.
पुलिस प्रशासन का दावा भले ही आप की सुरक्षा की गारंटी लेने वाला हो, लेकिन हकीकत इसके ठीक विपरीत है. बीते मंगलवार को वेटरनी कॉलेज रोड पर रात के लगभग दस बजे शहर के एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी, तब पुलिस की मुस्तैदी पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया. घटना के बाद ठीक उसी समय बुधवार को प्रभात खबर टीम ने ठीक दस बजे से लेकर रात 12 बजे तक शहर के प्रमुख चौक चौराहों की पड़ताल की, तो एक बार फिर पुलिसिया लापरवाही का सच खुल का सामने आया.
रात दस बजे का समय. रेलवे स्टेशन से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर जीपीओ गोलंबर. यहां लगभग सारी दुकानें बंद हो गयी हैं. दिन में बेहद भीड़ वाली जगह पर अब सूनापन छा रहा है. गोलंबर से जैसे ही आर ब्लॉक की तरफ बढ़ते हैं तो पुल के नीचे दोनों तरफ अंधेरा पसरा हुआ है. ना को पुलिस है और नाही लाइटों का पुख्ता प्रबंध. जब वाहन गुजरते है तो सड़क पर रोशनी दिखती है. वहां से एक किमी आने के बाद आर ब्लॉक गोलंबर पर फिर चहलकदमी बढ़ती है. पुलिस पोस्ट के भीतर दो पुलिस वाले बैठे है.
एयर पोर्ट जाने वाले रास्ते पर बेली रोड स्थित शेखपुरा मोड़. यहां पुलिस पोस्ट से जवान गायब है. सामने ही डूमरा पुलिस चौकी का गेट की सटा है. बाहर कोई भी पुलिस कर्मी नहीं दिख रहा है. वहां से थोड़ा आगे बढ़ते हैं तो शास्त्री नगर थाना मोड़ पर भी कोई पुलिस की गाड़ी नहीं दिखी. इसके बाद जून के गेट नंबर एक पर भी कोई पुलिस का जवान मौजूद नहीं था. इसके बाद हड़ताली मोड़ होते हुए बोरिंग रोड मोड़ आने के बाद पुलिस की एक पेट्रोलिंग वाहन से सामना हुआ.
विधान सभा का गेट. चारों तरफ अंधेरा पसरा है. विधान सभा के भीतर दूर से लाइट दिख रही है. इसके सामने सचिवालय थाना के भीतर लाइट जल रही है, मगर बाहर एक खाली जीप खड़ी है. पुलिस वाले बाहर नहीं दिख रहे हैं.
जू के गेट नंबर दो के अागे एयरपोर्ट जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाला चौराहा पर कोई लाइट नहीं है. ट्रैफिक लाइट से हल्की प्रकाश आ रही है. चितकोहरा पुल तक अंधेरा है. अगर एयर पोर्ट की तरफ बढ़ते हैं तो बीच रास्ते में भी कोई लाइट नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement