डाक पार्सल वैन से लायी गयी शराब

3492 लीटर शराब बरामद, दो गिरफ्तार पटना : शराब तस्करी के अब एक और नये तरीके ने पुलिस को अचंभित कर दिया है. इस बार शराब तस्करों ने शराब लाने के लिए डाक पार्सल वैन का उपयोग किया. लेकिन पुलिस के पास सटिक सूचना थी और फिर शाहपुर थाना क्षेत्र में गाड़ी को पकड़ ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 7:45 AM
3492 लीटर शराब बरामद, दो गिरफ्तार
पटना : शराब तस्करी के अब एक और नये तरीके ने पुलिस को अचंभित कर दिया है. इस बार शराब तस्करों ने शराब लाने के लिए डाक पार्सल वैन का उपयोग किया. लेकिन पुलिस के पास सटिक सूचना थी और फिर शाहपुर थाना क्षेत्र में गाड़ी को पकड़ ली गयी और उसमें से 3492 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इस गाड़ी को शिवाला मोड़ के पास पकड़ा गया.
इसके साथ ही ड्राइवर अशोक यादव व खलासी शैलेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. ये दोनों उत्तरप्रदेश के रहने वाले है. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिल गयी थी और चेकिंग लगा दी गयी थी. इसी दौरान पुलिस को देख कर उन लोगों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन घेराबंदी तगड़ी थी और गाड़ी को पकड़ लिया गया. इसके बाद वैन के पीछे के दरवाजे का लॉक खोला गया तो उसमें सैकड़ों कार्टून विदेशी शराब थे जो पंजाब के जालंधर से लाये गये थे.
प्रभारी एसएसपी सह सिटी एसपी अमरकेश डी ने बताया कि इस शराब को कहां पहुंचाना था और किसे सौंपना था, इस संबंध में जांच चल रही है. कुछ लोगों के नाम सामने आये है और उन्हें भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version