होटल व्यवसाय के लिए लिये थे 17 लाख 50 हजार रुपये
पटना : दिल्ली में होटल व्यवसाय के नाम पर लाखों रुपये गबन करने के आरोपित आइएएस दंपति को कोतवाली पुलिस ने गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पति-पत्नी को जेल भेज दिया है. उक्त पकड़े गये आइएएस का नाम निर्भय सिंह और पत्नी का नाम मिथिलेश सिंह है.
उसने भीआरएस ले रखा है. हालांकि वह आइएएस है या नहीं, इस बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है. बताया जाता है कि लोदीपुर निवासी ललन कुमार से निर्भय सिंह पर 17 लाख 50 हजार रुपये ले लिया था और जब ललन ने पैसे लौटाने की जिद्द की तो उन्हें पांच चेक दिया, जो बाउंस कर गया. इसके बाद कोतवाली थाने में अक्टूबर माह में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी मामले में निर्भय सिंह व उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस पटना लायी और जेल भेज दिया. कोतवाली पुलिस ने बताया कि वह आइएएस है या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.
दिल्ली आने-जाने के क्रम में हुई थी दोस्ती : ललन कुमार और निर्भय सिंह की दोस्ती दिल्ली में हुई थी. निर्भय सिंह ने अपने आप को भीआरएस लिया हुआ आइएएस बताया था.
निर्भय सिंह यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है. इसके बाद दोनों में काफी दोस्ती हो गयी तो फिर निर्भय सिंह सितंबर माह में पटना आया और होटल व्यवसाय के लिए 40 लाख मांगा. ललन सिंह ने 17 लाख 50 हजार रुपये दिये. लेकिन निर्भय सिंह ने पैसा नहीं लौटाया.