लॉटरी से मिला बालू का लाइसेंस एक दिसंबर से दूर होगी किल्लत
पटना : हिंदी भवन में बुधवार को लाॅटरी के माध्यम से लघु खनिज लाइसेंस के लिये आये आवेदकों के नाम का चयन किया गया. प्रक्रिया के दौरान मौजूद डीएम एसके अग्रवाल ने कहा कि बालू लाइसेंस देने के बाद एक दिसंबर से पटना में बालू की कमी दूर हो जायेगी. पटना सदर अनुमंडल में 19 […]
पटना : हिंदी भवन में बुधवार को लाॅटरी के माध्यम से लघु खनिज लाइसेंस के लिये आये आवेदकों के नाम का चयन किया गया. प्रक्रिया के दौरान मौजूद डीएम एसके अग्रवाल ने कहा कि बालू लाइसेंस देने के बाद एक दिसंबर से पटना में बालू की कमी दूर हो जायेगी. पटना सदर अनुमंडल में 19 व मसौढ़ी अनुमंडल में 18 लोगों को लाइसेंस मिला. पटना सदर अनुमंडल अंतर्गत पटना सदर प्रखंड में 10, फुलवारीशरीफ नगर पर्षद में चार, फुलवारीशरीफ ग्रामीण में दो, संपतचक प्रखंड में तीन, मसौढ़ी अनुमंडल अंतर्गत मसौढ़ी प्रखंड में चार, मसौढ़ी नगर पर्षद में चार, पुनपुन प्रखंड में पांच व धनरूआ प्रखंड में पांच लोगों को लाइसेंस मिला है.
उन्होंने कहा कि वेटिंग लिस्ट वाले आवेदकों को 15 दिसंबर के बाद दोबारा से लॉटरी निकाला जायेगा और लाइसेंस देने के बाद भी जांच टीम जांच करेगी. अगर जांच में गड़बड़ी मिली, तो उस लाइसेंस को रद्द कर दिया जायेगा.