दानापुर मंडल के नये एडीआरएम ने संभाला पद

पटना : दानापुर मंडल के नये अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) के रूप में अरविंद कुमार रजक ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. इससे पहले रजक पूर्व मध्य रेल में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) के पद पर पदस्थापित थे. गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुरूप दानापुर मंडल में अपर मंडल रेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 7:47 AM
पटना : दानापुर मंडल के नये अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) के रूप में अरविंद कुमार रजक ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. इससे पहले रजक पूर्व मध्य रेल में मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) के पद पर पदस्थापित थे. गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुरूप दानापुर मंडल में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) के अलग-अलग दो पदों का सृजन किया गया है, जिसमें एक पद अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रास्ट्रक्चर) के पद पर पहले से ही अतुल प्रियदर्शी पदस्थापित हैं. अरविंद कुमार रजक नवसृजित अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) का कार्यभार संभालेंगे

Next Article

Exit mobile version