profilePicture

जमीन विवाद में नतिनी को जलाने का आरोप

फतुहा : थाना क्षेत्र के सोनारू गांव में भाई-बहन के जमीन विवाद में 10 वर्षीया नतिनी को जलाने का मामला प्रकाश में आया है. घायल बच्ची को गंभीर अवस्था में फतुहा अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से उसे गंभीर स्थिति में पटना भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2014 4:51 AM

फतुहा : थाना क्षेत्र के सोनारू गांव में भाई-बहन के जमीन विवाद में 10 वर्षीया नतिनी को जलाने का मामला प्रकाश में आया है. घायल बच्ची को गंभीर अवस्था में फतुहा अस्पताल में भरती कराया गया. जहां से उसे गंभीर स्थिति में पटना भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार फतुहा थाना क्षेत्र के सोनारू गांव निवासी उपेंद्र कुमार व उसकी बहन दुर्गा देवी के बीच आठ धूर जमीन को लेकर वर्षो से विवाद चल रहा था.

इस संबंध में बताया जाता है कि दुर्गा अपनी मां को वर्षो से अपने पास रखी थी और उससे आठ धूर जमीन अपने नाम लिखा ली थी. इस बात को लेकर उसके भाई उपेंद्र से विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले भाई ने अपनी बहन के खिलाफ मामला दर्ज करा अपनी मां को अपने घर ले गया था. इस कारण दोनों में विवाद बढ़ गया था. दुर्गा की पांच बच्ची है, जिसमें उसकी बड़ी बेटी की बच्ची खुशी कुमारी सोनारू गांव महीनों से आयी हुई थी, जिसे बुधवार को घर में ही उपेंद्र व उसकी पत्नी (नाना-नानी) ने आग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.

जिसे बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया. उपेंद्र का कहना है कि मैंने आग नहीं लगायी. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि दुर्गा देवी व उपेंद्र कुमार (दोनों भाई-बहन) के बीच (आठ धुर) जमीन का विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दुल्हिनबाजार : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में बुधवार की सुबह एक आटा मिल में काम कर रहे मजदूर की मौत हो गयी. मृतक पालीगंज के भगजोगा के 55 वर्षीय चंदेश्वर यादव बताया जाता है. मृतक यहां लगभग छह माह से काम कर रहा था. फिलहाल इसकी मौत कैसे हुई इसका पता नहीं चल सका है. सूचना के बाद दुल्हिनबाजार पुलिस ने शव को थाने ले गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि इससे संबंधित कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version