Loading election data...

इंटर का परीक्षा फार्म दिसंबर के पहले सप्ताह से, 25 नवंबर तक ही होगा पंजीयन

पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा का फार्म भरने की प्रक्रिया दिसंबर प्रथम सप्ताह में शुरू होगी. इसकी तिथि की घोषणा जल्द ही की जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन की तिथि पहले बढ़ायी जा चुकी है. इसलिए पंजीयन की अंतिम तिथि 25 नवंबर के बाद नहीं बढ़ायी जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 10:57 AM

पटना : इंटरमीडिएट परीक्षा का फार्म भरने की प्रक्रिया दिसंबर प्रथम सप्ताह में शुरू होगी. इसकी तिथि की घोषणा जल्द ही की जायेगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा है कि रजिस्ट्रेशन की तिथि पहले बढ़ायी जा चुकी है. इसलिए पंजीयन की अंतिम तिथि 25 नवंबर के बाद नहीं बढ़ायी जायेगी.

उन्होंने कहा कि 16 फरवरी, 2018 के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा भी होनी है, इसलिए सभी स्कूल, इंटर कॉलेज अपने विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन फार्म जमा करा लें. दोबारा तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version