बिहार : शराब पीने को लेकर पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष और महासचिव बर्खास्त

पटना : बिहार पुलिस मेनस एसोसिएशन (बीपीएमए) के अध्यक्ष निर्मल सिंह और महासचिव शमशेर खान को शराब सेवन के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया. यहां बीपीएमए के इन पदाधिकारियों को कथित तौर पर शराब सेवन कर न्यू पुलिस लाइन परिसर में हंगामा करने के आरोप में गत 4 मई को गिरफ्तार कर जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 7:36 PM

पटना : बिहार पुलिस मेनस एसोसिएशन (बीपीएमए) के अध्यक्ष निर्मल सिंह और महासचिव शमशेर खान को शराब सेवन के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया. यहां बीपीएमए के इन पदाधिकारियों को कथित तौर पर शराब सेवन कर न्यू पुलिस लाइन परिसर में हंगामा करने के आरोप में गत 4 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इस मामले में बुद्ध कॉलोनी थाना में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस अधीक्षक (नगर) डी अमरकेश ने बताया कि पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने निर्मल सिंह और शमशेर खान को शराब सेवन कर न्यू पुलिस लाइन परिसर में हंगामा करने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस आशय का निर्णय चार से पांच दिन पहले लिया गया था.

उल्लेखनीय है कि बर्खास्त ये दोनों पुलिसकर्मी कांस्टेबल रैंक के हैं. बिहार में अप्रैल, 2016 से पूर्णशराबंदी लागू है और नये शराब कानून के तहत जो लोग भी प्रदेश में शराब सेवन करने, उसका भंडारण, खरीद-बिक्री, परिवहन, निर्माण करने पर सजा का प्रावधान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version