#BIHAR : ”लोटा पार्टी की निगरानी” नहीं करेंगे शिक्षक, मंत्री ने कहा कि सरकार ने नहीं दिया था कोई आदेश
पटना : बिहार में सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब खुले में शौच करने वाले लोटा पार्टी की निगरानी नहीं करेंगे. शिक्षकों के विरोध और इस फैसले की हो रही जग हंसाई के बाद राज्य सरकार के दबाव पर फैसले को वापस ले लिया गया है. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने दिये […]
पटना : बिहार में सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब खुले में शौच करने वाले लोटा पार्टी की निगरानी नहीं करेंगे. शिक्षकों के विरोध और इस फैसले की हो रही जग हंसाई के बाद राज्य सरकार के दबाव पर फैसले को वापस ले लिया गया है. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने अपने दिये फैसले को वापस ले लिया है. उन्होंने पिछले दिनों पंचायत सत्र पर शिक्षकों की सुबह छह से सात और शाम पांच से छह की ड्यूटी लगायी थी, ताकि वे खुले में शौच करने वालों पर निगरानी रख सकें और उनकी फोटो खींच कर भेज सकें. इसका भारी विरोध हुआ था.
इधर, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि सरकार ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया था. न तो शिक्षकों को इस काम के लिए लगाने के लिए कहा गया था और न ही फोटो खींचने का निर्देश दिया गया था. यह सब स्थानीय स्तर पर अधिकारियों ने निकाला था. उन्होंने कहा कि वे पहले ही कह चुके हैं कि स्वच्छता का काम सामाजिक काम है. शिक्षक बुद्धिजीवी होते हैं. अगर शिक्षकों को लोगों के जागरूक करने में लगाया जाये तो वे अच्छे से लोगों को समझा सकेंगे. साथ ही अगर इसमें अगर स्कूल के शुरू होने और खत्म होने के बाद काम लिया जाये, तो किसी को कोई परेशानी नहीं है.