BSEB ने पोर्टल पर डाली पंजीकृत बोर्ड परीक्षार्थियों की सूची, 30 तक त्रुटियों में करा सकते हैं सुधार
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने पंजीकृत बोर्ड परीक्षार्थियों की सूची अपने वेब पोर्टल पर डाली है. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर छात्र अगर कुछ सुधार कराना चाहते हैं, तो 30 नवंबर तक सुधार करा सकते हैं. इसके लिए छात्र अपने स्कूल या फिर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने पंजीकृत बोर्ड परीक्षार्थियों की सूची अपने वेब पोर्टल पर डाली है. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर छात्र अगर कुछ सुधार कराना चाहते हैं, तो 30 नवंबर तक सुधार करा सकते हैं. इसके लिए छात्र अपने स्कूल या फिर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. साथ ही जिन छात्रोंने अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, उनका पंजीयन भी 30 नवंबर तक कराया जा सकता है. इससे पहले पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 21 नवंबर निर्धारित थी, जिसे बढ़ा कर 25 नवंबर किया गया था. अब इसमें पांच दिनों का अतिरिक्त समय देते हुए 30 नवंबर कर दिया गया है.
मैट्रिक परीक्षा के सभी विषयों का मॉडल प्रश्नपत्र देखने के लिए यहां क्लिक करें
इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने कहा कि मैट्रिक परीक्षा के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 25 नवंबर से बढ़ा कर 30 नवंबर तक कर दी गयी है. साथ ही परीक्षार्थियों की सूची बीएसईबी के पोर्टल पर भी डाल दी गयी है. अगर किसी छात्र के पंजीयन में कोई त्रुटि हो तो उसमें 30 नवंबर तक सुधार कराया जा सकता है. अब 30 नवंबर तक विद्यालय के प्रधान सूची में पायी गयी त्रुटियों में सुधार करा सकते हैं.