बिहार : लालू, तेजप्रताप के आपत्तिजनक बयान खेद जताने की जगह पढ़ा रहे हैं पाठ : सुशील
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद अपने बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव के आपत्तिजनक बयान पर खेद प्रकट करने के बजाय यह बता रहे हैं कि हमें क्या करना चाहिए. भाजपा जब उनके 15 साल के दहशत भरे शासन काल में भी भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के मुद्दे उठाने […]
पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि लालू प्रसाद अपने बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव के आपत्तिजनक बयान पर खेद प्रकट करने के बजाय यह बता रहे हैं कि हमें क्या करना चाहिए.
भाजपा जब उनके 15 साल के दहशत भरे शासन काल में भी भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के मुद्दे उठाने से नहीं डरी, तब आज हमें हिंसा की भाषा से कोई कैसे दबा सकता है. हमने वह दौर देखा है, जब लोग सदन में भी विपक्ष को बोलने नहीं देते थे और हाथ से कागज छीनने की कोशिश करते थे. हम विधायिका, अदालत से लेकर सड़क तक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे.
सुशील मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि लालू प्रसाद अपनी बेनामी संपत्ति पर पर्दा डालने के लिए विपक्षी एकता और रैली–रैला की बातें करते रहते हैं. 27 अगस्त की रैली फ्लाॅप होने के बाद उनकी हताशा और बढ़ गयी, जब भीड़ का दावा करने के लिए उन्हें फर्जी फोटो सोशल मीडिया पर डालनी पड़ी थी.
वे चारा घोटाला में बयान दर्ज कराने जब भी रांची जाते हैं, वहां के कटपीस दलों को जोड़ कर भाजपा को चुनौती देने की बात करते हैं. झारखंड की जनता उन्हें बार–बार औकात बताती रही है.
एक अन्य ट्वीट में उपमुख्यमंत्री सुशील कुूमार मोदी ने कहा कि बैंक खाता, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड को सरकारी योजनाओं से जोड़कर एनडीए सरकार ने देश के वे 65000 करोड़ रुपये बचाये, जो बिचौलियों की जेब में जाते थे. रुपये में मात्र 15 पैसे जनता तक पहुंचते थे, यह जानते हुए भी राजीव गांधी योजनाओं में लूट को नहीं रोक पाये थे. राहुल गांधी क्या पिता के सपने पूरा करने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई नहीं दे सकते.