देशी पिस्तौल और तीन कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार
दनियावां : थाना क्षेत्र के कोहामा गांव से दनियावां थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने गुप्त सूचना पर एक युवक को शुक्रवार की अहले सुबह देशी पिस्तौल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में बताया जाता है कि अहले सुबह दनियावां पुलिस को सूचना मिली कि कोहामा गांव निवासी जनकधारी […]
दनियावां : थाना क्षेत्र के कोहामा गांव से दनियावां थानाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज इमाम ने गुप्त सूचना पर एक युवक को शुक्रवार की अहले सुबह देशी पिस्तौल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में बताया जाता है कि अहले सुबह दनियावां पुलिस को सूचना मिली कि कोहामा गांव निवासी जनकधारी सिंह का पुत्र संतोष कुमार पिस्तौल और गोली लेकर गांव के पास सड़क पर घूम रहा है. इसकी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने टीम को कोहामा भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की. संतोष भागने लगा, परंतु पुलिस ने उसे दबोच लिया.