युवक मीठापुर के आरओबी से पटरी पर कूदा, चल रहा इलाज

पटना : हजारीबाग के चतरा के कुजु का रहने वाला छात्र मनीष सिंह (28 साल) शुक्रवार को दिन में मीठापुर आरओबी से नीचे रेल पटरी पर कूद गया. उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आयी हैं. घटना की जानकारी मिलने पर पटना जीआरपी पुलिस पहुंची और उसे इलाज के लिए तुरंत ही पीएमसीएच में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 5:48 AM
पटना : हजारीबाग के चतरा के कुजु का रहने वाला छात्र मनीष सिंह (28 साल) शुक्रवार को दिन में मीठापुर आरओबी से नीचे रेल पटरी पर कूद गया. उसके शरीर में कई जगह गंभीर चोटें आयी हैं.
घटना की जानकारी मिलने पर पटना जीआरपी पुलिस पहुंची और उसे इलाज के लिए तुरंत ही पीएमसीएच में भर्ती कराया. पुलिस ने उससे पूछताछ भी की, लेकिन उसने कूदने का कारण नहीं बताया. पुलिस ने उसके पिता महावीर सिंह को मामले की जानकारी दी. सूत्रों का कहना है कि वह कूदने के पूर्व मीठापुर आरओबी पर लोगों से कह रहा था कि वह नीचे कूद जायेगा. लोगों ने युवक द्वारा खुदकुशी करने की जानकारी कोतवाली पुलिस को भी दी, लेकिन पुलिस की कोई टीम वहां नहीं पहुंची.
जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि उसने नीचे कूदने के कारणों की जानकारी नहीं दी है. पूरी तरह से स्वस्थ होने या परिजनों से पूछताछ के बाद ही असली वजह का पता चलेगा. वह पूणे से पटना कैसे और क्यों पहुंचा, जांच हो रही है.

Next Article

Exit mobile version