पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटेउत्कर्षके विवाहसमारोह स्थलकोपरिवर्तित कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यह परिवर्तन कुछ नेताओं की आपत्तिजनक टिप्पणियां और दी जा रही धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पुत्र उत्कर्ष-यामिनी के विवाह समारोह के स्थल में परिवर्तन किया गया है.उपमुख्यमंत्रीके आप्त सचिव ने इसकी सूचना देते हुए बताया है कि पहले शादी समारोह 03 दिसंबर, 2017 को अपराह्न 03 से 05 बजे राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान से होना तय था जिसे अब परिवर्तित कर पटना एयरपोर्ट के नजदीक वेटनरी काॅलेज मैदान कर दिया गया है. सभी आमंत्रितों को इसकी संशोधित सूचना दी जा रही है.
शादी समारोह उपमुख्यमंत्री के नाते सुशील कुमार मोदी को आवंटित 5, देशरत्न मार्ग स्थित आवास से करने पर विचार किया गया था मगर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा आवास खाली नहीं किये जाने पर बिहार विधान परिषद के सभापति को आवंटित 3, देशरत्न मार्ग से करना तय किया गया जिसे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने खाली करने के बाद दुबारा उसमें अवैध रूप से प्रवेश कर लिया. अतः उपरोक्त परिस्थितियों में उपमुख्यमंत्री के पुत्र के शादी समारोह के स्थल में परिवर्तन करना पड़ा है. इससे पूर्व इसी सप्ताह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने औरंगाबाद में एक सभा में बोलते हुए कहा था कि सुशील मोदी ने उन्हें अपने बेटे के विवाह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है और वह वहां जायेंगे और तोड़फोड़ मचाएंगे. बुधवार को औरंगाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेज प्रताप यादव ने यह भी धमकी दी थी कि वह सुशील मोदी के घर में घुसकर उनको मारेंगे.
उसके तुरंत बाद सुशील मोदी ने ट्वीटर के जरिये लालू यादव से शिकायत की थी कि वह अपने बेटे को समझाएं. सुशील मोदी ने यह भी कहा था कि इसके लिए लालू जी को क्षमा मांगनी चाहिए तथा उन्हें ऐलान करना चाहिए कि ऐसा कुछ घटित नहीं होगा. सुशील मोदी ने मीडिया को बयान देकर कहा था कि वे लालू जी से आग्रह करेंगे कि वे उन्हें समझाएं. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें. सुशील ने कहा कि उन्हें डर है कि कहीं ऐसा न हो कि गुस्से में कुछ लोगों को भेजकर कोई अव्यवस्था पैदा करें.
उसके बाद लालू यादव ने सुशील मोदी को आश्वस्त किया कि वह अपने बेटे की शादी धूमधाम से करें, तेज प्रताप उसमें कोई हंगामा खड़ा नहीं करेगा. लालू ने मीडिया को यह भी बताया कि सुशील मोदी आराम से बेटे की शादी करवा सकते हैं, उन्हें उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से डरने की जरूरत नहीं है. चारा घोटाला मामले में रांची में गुरुवार की पेशी के बाद पटना लौटने के क्रम में मीडिया से बातचीत में लालू ने कहा था कि सुशील मोदी बेवजह उनके बेटे की धमकी से डर गये हैं और उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि, सुरक्षा कारणों से शादी के स्थल को बदल दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
VIDEO में देखिए, नीतीश ने शुरू की लखीसराय में पुरातात्विक खुदाई की शुरुआत, अब इतिहास कुछ कहेगा