Advertisement
अब एक दिसंबर से शुरू होगी मैट्रिक की सेंटप परीक्षा, बिहार बोर्ड की अपील पर शिक्षा विभाग ने बढ़ायी परीक्षा की तिथि
पटना : राज्य के हाई स्कूलों में अब एक दिसंबर से मैट्रिक की सेंटप (जांच परीक्षा) परीक्षा होगी. राज्य सरकार ने 27 नवंबर से होनेवाली सेंटप परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है. इस पर शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने रविवार को आदेश भी जारी कर दिया है. […]
पटना : राज्य के हाई स्कूलों में अब एक दिसंबर से मैट्रिक की सेंटप (जांच परीक्षा) परीक्षा होगी. राज्य सरकार ने 27 नवंबर से होनेवाली सेंटप परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है. इस पर शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजीव प्रसाद सिंह रंजन ने रविवार को आदेश भी जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग ने यह आदेश बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव अनूप कुमार सिन्हा के अनुरोध पर जारी किया है.
मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने पिछले दिनों ही शिक्षा विभाग के अपील की थी कि 27 नवंबर से शुरू होनेवाली दसवीं की जांच परीक्षा की तारीख को बढ़ा दिया जाये. इसके बाद शिक्षा विभाग ने सेंटप परीक्षा को एक दिसंबर से लेने का निर्णय किया है. इसको लेकर सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी निर्देश दे दिया गया है. सभी डीईओ को कहा गया है कि वे अपने जिले के स्कूलों तक यह सूचना उपलब्ध करा दें और सरकार की ओर से जांच परीक्षा के लिए निर्धारित की गयी तारीख में इसका आयोजन किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement