जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक में गुजरात चुनाव, महिला सशक्तिकरण समेत एजेंडों पर हुई चर्चा
पटना : पार्टी के संगठन विस्तार और गुजरात चुनाव पर मंथन को लेकर जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को आयोजित की गयी. बैठक में बूथ लेबल एजेंट बनाने समेत कई अन्य एजेंडो पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शाम को प्रेस संवाददाता आयोजित कर […]
पटना : पार्टी के संगठन विस्तार और गुजरात चुनाव पर मंथन को लेकर जदयू राज्य कार्यकारिणी की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को आयोजित की गयी. बैठक में बूथ लेबल एजेंट बनाने समेत कई अन्य एजेंडो पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने शाम को प्रेस संवाददाता आयोजित कर बैठक की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि जदयू सकारात्मक राजनीति करती है. बैठक में महिला सशक्तिकरण पर भी चर्चा हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के संगठन विस्तार, गुजरात चुनाव, शराबबंदी, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य, दहेज प्रथा, बाल विवाह के उन्मूलन, सात निश्चय समेत राज्य सरकार की चल रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर चर्चा की गयी. बैठक में जदयू के प्रदेश पदाधिकारी, बिहार के राष्ट्रीय पदाधिकारी, मंत्री, विधायक, विधान पार्षद, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, प्रवक्ता समेत कई लोग शामिल हुए.
मालूम हो कि जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के एक दिन पहले पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में उनके 36, हार्डिंग रोड स्थित आवास पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक हुई थी. इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद आरसीपी सिंह और बिहार विधान परिषद के मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह शामिल हुए थे.