प्राथमिकता के आधार पर बीएलए नियुक्त करें
पटना : जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 4203 हैं, जिस पर बीएलओ कार्यरत हैं. सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की ओर से उतनी ही संख्या में बीएलए नियुक्त किये जाने हैं, लेकिन अब तक 1235 की नियुक्ति हुई है, जो अपेक्षित संख्या की तुलना में बहुत कम है. ये बातें रविवार को समाहरणालय कक्ष […]
पटना : जिले में मतदान केंद्रों की संख्या 4203 हैं, जिस पर बीएलओ कार्यरत हैं. सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की ओर से उतनी ही संख्या में बीएलए नियुक्त किये जाने हैं, लेकिन अब तक 1235 की नियुक्ति हुई है, जो अपेक्षित संख्या की तुलना में बहुत कम है.
ये बातें रविवार को समाहरणालय कक्ष में प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम ने संयुक्त समीक्षा बैठक कर पटना ने निर्वाचक सूची व सत्यापन अभियान से संबंधित कार्यों का चरणबद्ध समीक्षा करते हुए कहीं. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि बीएलए की नियुक्ति प्राथमिकता के आधार पर करे.
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से प्राप्त सूचना के आधार पर सभी निर्वाचन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सत्यापन कार्य का लगातार पूरा करें. आनंद किशोर ने कहा कि महादलित टोला, कमजोर वर्ग वाले टोलों में निर्वाचकों के निबंधन का विशेष ध्यान रखा जाये, ताकि कोई भी वोटर छूट नहीं पाये. 189 मसौढी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे पायलट प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा की गयी व कार्य संतोषप्रद पाया गया है. उन्होंने कहा कि बीएलओ अपने मतदान क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते हुए घर-घर जाकर निर्वाचक सूची के विशेष सत्यापन का कार्य करें. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उनके कार्यों का लगातार देखे. बीएलओ अपने मतदान क्षेत्र में किसी सरकारी भवन यथा पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र या विद्यालय भवन आदि में ही कार्य करना सुनिश्चित करेंगे.