केंद्र सरकार पर बरसे लालू, कहा- मुझे कुछ हुआ तो पीएम मोदी-नीतीश होंगे जिम्मेवार
पटना : अपनी सुरक्षामेंकटाैतीकियेजाने से नाराज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी नहीं चाहते हैं कि हम कहीं आये और जाये. मुझ पर कहीं भी हमला कराया जा सकता है.उन्होंने कहा कि यूपीएसरकारने हमेंजेडप्लस की सुरक्षा दी थी. मुझे कुछ […]
पटना : अपनी सुरक्षामेंकटाैतीकियेजाने से नाराज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी नहीं चाहते हैं कि हम कहीं आये और जाये. मुझ पर कहीं भी हमला कराया जा सकता है.उन्होंने कहा कि यूपीएसरकारने हमेंजेडप्लस की सुरक्षा दी थी. मुझे कुछ हुआ तो इसके लिए नीतीश कुमार और पीएम मोदी जिम्मेवार होंगे. उन्होंने आगे कहा किवे किसी से डरने वाले नहीं है. मेरी सुरक्षा बिहार का बच्चा-बच्चा करेगा.
If Narendra Modi thinks I will be scared, I won't. All the people, even the children of Bihar will protect me.: Lalu Prasad Yadav in Patna #Bihar pic.twitter.com/Rpfm95EULk
— ANI (@ANI) November 27, 2017
पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव के बड़े बोल पर लालू यादव ने सफाई देते हुए कहा कि पिता को साजिश में फंसाएंगे तो बेटा बोलेगा ही, लालू प्रसाद डरने वाला इंसान नहीं. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को नक्सलियों का थ्रेट है, उनकी भी सुरक्षा कम कर दी गयी. लालू प्रसाद ने कहा किसाजिश के तहत सुरक्षा में कटौती की गयी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी नहीं चाहते हैं कि मैं कहींभी आना-जाना करूं.
If a son comes to know that his father is being conspired against, his security is being revoked, he will react. I don't approve of this. I have spoken to him to not speak anything like that again.: Lalu Prasad Yadav on Tej Pratap Yadav's statement pic.twitter.com/jo6LnC7Qzx
— ANI (@ANI) November 27, 2017
उल्लेखनीय है कि केंद्र ने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव को मिले वीआइपी एनएसजी कमांडो के सुरक्षा कवर जेडू को हटा लिया है. आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि सुरक्षा पाने वाले विभिन्न लोगों को खतरे की हालिया समीक्षा के बाद यह कदम उठाया गया है. सूत्रों ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को अब जेड श्रेणी की सुरक्षा दी जायेगी. इस श्रेणी के तहत मिलने वाले सुरक्षा कवर के अनुसार, अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सशस्त्र कमांडो दस्ते की होगी.
अब लालू की सुरक्षा की जिम्मेदारी राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के ब्लैक कैट कमांडोज की नहीं होगी. एनएसजी सिर्फ जेडू सुरक्षा कवर मुहैया करवाती है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा पाने वाले विभिन्न अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीआइपी) को खतरों की हाल ही में समीक्षा की थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को प्राप्त जेडू सीआरपीएफ वीआइपी सुरक्षा कवर पूरी तरह से वापस ले लिया गया है. अब उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य पुलिस की होगी. उन्होंने बताया कि कोयला एवं खान राज्य मंत्री को जेड श्रेणी का सुरक्षा कवर तब दिया गया था जब वह गृह राज्य मंत्री थे.