Loading election data...

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने दी लालू को सलाह, कहा- अपने ‘कन्हैया’ का इलाज इस डॉक्टर से कराएं

पटना : बिहार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ दिये गये बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. बयानबाजी का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर लालू की ओर से बार -बार तेज प्रताप का बचाव किया जा रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2017 5:29 PM

पटना : बिहार में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ दिये गये बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है. बयानबाजी का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर लालू की ओर से बार -बार तेज प्रताप का बचाव किया जा रहा है लेकिन भाजपा नेता तेज प्रताप को मानसिक रूप से कमजोर बता रहे हैं. तेज प्रताप द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई आपत्तिजनक प्रतिक्रिया परस्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय ने पलटवार किया है. पांडेय ने लालू परिवार पर हमला करते हुए कहा कि न सिर्फ पूर्व स्वास्थ्य मंत्री को मनोचिकित्सा बल्कि पूरे परिवार को किसी अच्छे सलाहकार की जरूरत है, जो इन लोगों को मर्यादा व संयमता का पाठ पढ़ा सकें.

पांडेय ने कहा कि गत दिनों बिहार के उपमुख्यमंत्री के बारे में अमर्यादित टिप्पणी करने वाले लालू के ‘कन्हैया’ पुत्र ने प्रधानमंत्री पर अमर्यादित बयानबाजी कर आज सारी हदें पार कर दी है. लालू प्रसाद को चाहिए कि पहले वे बेटे का इलाज किसी मनोचिकित्सक से कराएं तब विधान मंडल के चालू सत्र में भाग लेने दें. तेज प्रताप सदन में भी आपा खो किसी माननीय से हाथापाई कर सकते हैं. लालू प्रसाद द्वारा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को तेजप्रताप द्वारा फुंफकारने पर डर जाने की बात पर कहा कि जिसके पिता ही ऐसे अपशब्दों का प्रयोग करेंगे उनके बच्चों से क्या उम्मीद की जा सकती है.

तेजस्वी यादव द्वारा बिहार को घोटालों का प्रदेश और मुख्यमंत्री के संरक्षण में घोटाला होने संबंधी बयान पर कहा कि पहले वे घोटालों के ‘किंगपिन’ अपने पिता से इसके बारे में पूछें तब जाकर किसी पर टिका–टिप्पणी करें. मंगल पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा लालू प्रसाद की तरह जाति नहीं जमात की राजनीति करती है. इसलिए राबड़ी देवी किसी जाति विशेष को टारगेट करने की बात कह एक विशेष जाति को बरगलाना चाह रहीं हैं.

यह भी पढ़ें-
VIDEO में देखिए, तेज प्रताप ने PM मोदी को कहा अपशब्द, बयान के बाद राजनीतिक बवाल शुरू

Next Article

Exit mobile version