लालू अपने ही घर में नजरबंद, लंपट तेज प्रताप को काबू करने की हैसियत नहीं : जदयू

पटना : सियासत में विवादास्पद बयान कोनेताभले अपने पॉपुलर होने का जरिया मानें, लेकिन ऐसे बयान राजनीतिकीस्वस्थपरंपराके लिए ठीक नहीं होते.पूर्वस्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज बिहार विधानसभा पोर्टिको में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दकहा.तेज प्रताप के बयान के बाद लालू यादव ने मीडिया के सामने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2017 6:20 PM

पटना : सियासत में विवादास्पद बयान कोनेताभले अपने पॉपुलर होने का जरिया मानें, लेकिन ऐसे बयान राजनीतिकीस्वस्थपरंपराके लिए ठीक नहीं होते.पूर्वस्वास्थ्य मंत्री और राजद सुप्रीमो लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने आज बिहार विधानसभा पोर्टिको में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्दकहा.तेज प्रताप के बयान के बाद लालू यादव ने मीडिया के सामने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने उसे समझा दियाहै. हालांकि, तेज प्रताप के बयान को लेकर अब जवाब मिलना शुरू हो गया है. इसी क्रम में सबसे पहले जदयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने बयान दिया और अब विधान पार्षद सह प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक नया खुलासा कर सबको चौंका दिया है.

नीरज कुमार ने कहा है कि लालू यादव अपने घर में ही नजरबंद हैं. नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव पर करारा हमला किया है. तेजप्रताप के साथ उन्होंने लालू को भी जमकर निशाने पर लिया. तेज प्रताप यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर की गई टिप्पणियों से नीरज कुमार भड़के हुए हैं. नीरज ने तीखा वार करते हुए कहा कि लंपट तेज प्रताप यादव को काबू करने की हैसियत लालू प्रसाद यादव में नहीं है.

नीरज कुमार ने कहा कि तेज प्रताप यादव को लालू प्रसाद स्नातक की शिक्षा भी नहीं दिला पाये और विधायक के साथ मंत्री भी बना दिये. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि आज लालू की राजनीतिक हैसियत नहीं है तेज प्रताप से बोलने की क्योंकि स्वाभाविक रूप से जो भाषा से लंपट होगा, उससे मां-बाप भी परहेज करते होंगे. नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव को जब लालू ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए चुना और विधायक दल का नेता बनाया, तो इनके घर में गृह क्लेश आरंभ हो गया. जदयू प्रवक्ता के अनुसार तेज प्रताप यादव द्वारा दिये जा रहे ओछे बयानों से यह स्पष्ट हो रहा है कि परिवार में लालू की इतनी ही स्थिति बच गयी है कि वह मौन धारण कर लें. जदयू प्रवक्ता ने तेज प्रताप द्वारा लालू को राजनीतिक रूप से नजरबंद करने का भी आरोप लगाया है.

नीरज ने लालू की सुरक्षा कम करने के बाद राजद नेताओं और लालू परिवार ने बयानों को लेकर भी निशाना साधा. नीरज ने पूछा कि आखिर लालू किस बात के लिए तड़प रहे हैं? राज्य सरकार ने सुरक्षा दे रखी है और केंद्र सरकार ने मानकों का मूल्यांकन किया है. नीरज ने कहा कि इस ढ़ंग की भाषा का सार्वजनिक जीवन में इस्तेमाल, देश के प्रधानमंत्री पद पर किया जाना यह बताता है कि राजनीति के लंपटीकरण का जो आरोप लालू जी आप पर लगता रहा है, आपने अपना संस्कार अपने बेटे को भी दे दिया.

नीरज ने कहा किलालू यादव जी बिहारमें 118 नरसंहार कारिकॉर्ड आपने बनाया था. उस वक्त जब बिहार के दलित, पिछड़े, अति-पिछड़े मारे जा रहे थे तब आपको बिहार की 11 करोड़ जनता के सुरक्षा की चिंता नहीं थी. आप लोगों को, सिर्फ अपनी सुरक्षा के लिए बेचैन हैं. घर की लडाई को इस तरह सड़क पर ला खड़ा कर प्रधानमंत्री पद पर इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी बताता है कि लालू यादव का पूरा खानदान मानसिक राजनैतिक कारावास की स्थिति में है.

यह भी पढ़ें-
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री ने दी लालू को सलाह, कहा- अपने ‘कन्हैया’ का इलाज इस डॉक्टर से कराएं

Next Article

Exit mobile version