नयी दिल्ली/पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने सोमवार को एक बार फिर असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल करते हुए पीएम मोदी को निशाना बनायाहै औरउनकेखिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया है. अपने पिता एवं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की सुरक्षा कम कर जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हटाने से भड़के तेजप्रताप यादव ने कहा, लालूजी का मर्डर कराने की साजिश रची जा रही है और हमलोग इसका मुहंतोड़ जवाब देंगे और नरेंद्र मोदी का हम खाल उधड़वा लेंगे. तेज प्रताप के इस बयान पर भाजपा नेता ने उनके खिलाफ दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
BJP MP Parvesh Verma files complaint against RJD leader #TejPratapYadav in Delhi's Parliament Street Police station for his remark against PM Modi (file pics) pic.twitter.com/29UVOv3te5
— ANI (@ANI) November 27, 2017
इससे पहले तेज प्रताप यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी में घुसकर मारने की धमकी दी थी. जिसको लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी का सिलसिला अभी थमा भी नहीं था कि एक बार फिर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी की है. तेज प्रताप के इस बिगड़े बोल पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बिहार सरकार के मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि इस तरह के आपत्तिजनक बयान पर मानसिक दशा को दिखाता है, वो बिल्कुल लालू जी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं, लालू ने भी खुद भी एेसी ही राजनीति की है.
Only a person who is mentally unstable will make such statements, a politically sane person will never speak those things. Lalu Ji also said things in the past but never crossed lines like this.: Suresh Sharma, Bihar Minister on Tej Pratap Yadav's statement pic.twitter.com/gT1LDtkpMZ
— ANI (@ANI) November 27, 2017
वहीं तेज प्रताप के बयान पर लालू यादव ने कहा कि बेटे तेज प्रताप को दोबारा ऐसे बयान देने से मना किया है. हालांकि उन्होंने बेटे के बचाव में ये तर्क भी दिया कि जिस बेटे को ये पता चलेगा कि उसके पिता की हत्या करने की साजिश रची जा रही है, तो वो गुस्से में असंसदीय भाषा बोलेगा. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे बयान का समर्थन नहीं करता हूं, लेकिन बेटे ने जो भी कहा वो एक बेटे का स्वाभाविक गुस्सा है.
If a son comes to know that his father is being conspired against, his security is being revoked, he will react. I don’t approve of this. I have spoken to him to not speak anything like that again.: Lalu Prasad Yadav on Tej Pratap Yadav’s statement pic.twitter.com/jo6LnC7Qzx
— ANI (@ANI) November 27, 2017
ये भी पढ़ें… केंद्र सरकार पर बरसे लालू, कहा- मुझे कुछ हुआ तो पीएम मोदी-नीतीश होंगे जिम्मेवार