शराब कारोबारियों का पुलिस बल पर हमला, बीएमपी जवान की मौत, थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी
समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन थाने के गंगसारा चौर में सोमवार की देर रात पुलिस और शराब कारोबारियों के बीच मुठभेड़ में बीएमपी के एक जवान की मौत हो गयी. वहीं, सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक […]
समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन थाने के गंगसारा चौर में सोमवार की देर रात पुलिस और शराब कारोबारियों के बीच मुठभेड़ में बीएमपी के एक जवान की मौत हो गयी. वहीं, सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे है. पुलिस और शराब कारोबारियों के बीच करीब 40 राउंड फायरिग होने की बात कही जा रही है.
#Bihar: 1 Bihar Military Police jawan died in an encounter with liquor smugglers in Samastipur last night, 6 jawans injured.
— ANI (@ANI) November 28, 2017
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गंगसारा चौर में शराब उतारे जाने की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देख शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिग की. इसी बीच, शराब माफियाओं की गोली बीएमपी हवलदार अनिल कुमार सिंह को लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मुठभेड़ में अपराधियों को हुए नुकसान का फिलहाल पता नही चल सका है.