शराब कारोबारियों का पुलिस बल पर हमला, बीएमपी जवान की मौत, थानाध्यक्ष समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी

समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन थाने के गंगसारा चौर में सोमवार की देर रात पुलिस और शराब कारोबारियों के बीच मुठभेड़ में बीएमपी के एक जवान की मौत हो गयी. वहीं, सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 7:23 AM

समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन थाने के गंगसारा चौर में सोमवार की देर रात पुलिस और शराब कारोबारियों के बीच मुठभेड़ में बीएमपी के एक जवान की मौत हो गयी. वहीं, सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना है. घायलों को इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रहे है. पुलिस और शराब कारोबारियों के बीच करीब 40 राउंड फायरिग होने की बात कही जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गंगसारा चौर में शराब उतारे जाने की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देख शराब कारोबारियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिग की. इसी बीच, शराब माफियाओं की गोली बीएमपी हवलदार अनिल कुमार सिंह को लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मुठभेड़ में अपराधियों को हुए नुकसान का फिलहाल पता नही चल सका है.

Next Article

Exit mobile version