नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य से बदले कई ट्रेनों के रूट
पटना: पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड के बीच स्थित पिरपैंती, शिवनारायणपुर, विक्रमशिला व कहलगांव स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कार्य को लेकर 28 नवंबर से लेकर 17 दिसंबर तक कई ट्रेनों के रूट और […]
पटना: पूर्व रेलवे के मालदा मंडल के साहिबगंज-भागलपुर रेलखंड के बीच स्थित पिरपैंती, शिवनारायणपुर, विक्रमशिला व कहलगांव स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य पूरा किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कार्य को लेकर 28 नवंबर से लेकर 17 दिसंबर तक कई ट्रेनों के रूट और समय में बदलाव किया गया है. एक पैसेंजर ट्रेन को रद्द भी किया गया है.
बदले हुए रूट से चलनेवाली ट्रेनें
– ट्रेन संख्या 14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 26 नवंबर से 15 दिसंबर तक कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी.
– ट्रेन संख्या 15648 गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस 28 नवंबर, पांच व 12 दिसंबर को कटिहार-बरौनी के रास्ते चलेगी.
– ट्रेन संख्या 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 27 नवंबर से 16 दिसंबर तक झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेगी.
– ट्रेन संख्या 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस 28 से 17 दिसंबर तक तक झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेगी.
– ट्रेन संख्या 13133 सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस 27 नवंबर से 16 दिसंबर तक तक झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेगी.
– 13134 वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस 28 से 17 दिसंबर तक तक झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेगी.
– ट्रेन संख्या 13119 सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल 30 से 14 दिसंबर तक झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेगी.
– ट्रेन संख्या 13120 आनंद विहार टर्मिनल-सियालदह एक्सप्रेस 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेगी.
– ट्रेन संख्या 53041 हावड़ा-जय नगर पैसेंजर 28 से 17 दिसंबर तक तक झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेगी.
– ट्रेन संख्या 53042 जयनगर-हावड़ा पैसेंजर 27 से 16 दिसंबर तक झाझा-आसनसोल के रास्ते चलेगी.