मानिकपुर ट्रेन हादसा : इंजीनियर समेत तीन कर्मी निलंबित

पटना : उत्तर प्रदेश के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस के बेपटरी होने के मामले में रेलवे ने इंजीनियर समेत तीन कर्मियों को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मानिकपुर स्टेशन पर 24 नवंबर, 2017 को गोवा के वास्को-डि-गामा स्टेशन से बिहार के पटना जंक्शन आ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 9:37 AM

पटना : उत्तर प्रदेश के मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस के बेपटरी होने के मामले में रेलवे ने इंजीनियर समेत तीन कर्मियों को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मानिकपुर स्टेशन पर 24 नवंबर, 2017 को गोवा के वास्को-डि-गामा स्टेशन से बिहार के पटना जंक्शन आ रही वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस के बेपटरी होने के मामले में रेलवे ने इंजीनियर, सुपरवाइजर और ट्रैकमैन को निलंबित कर दिया है.

मालूम हो कि गोवा के वास्को-डि-गामा स्टेशन से बिहार के पटना जंक्शन आ रही वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस सुबह 4:18 बजे जैसे ही मानिकपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 से होकर गुजरी, ट्रेन के 13 डिब्बे बेपटरी हो गये. इस हादसे में छह साल के मासूम बच्चे के साथ तीन लोगों की मौत हो गयी थी. हादसे में घटनास्थल पर ही मारे गये पिता-पुत्र बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के निवासी थे. वहीं, एक अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version