जमालपुर-भागलपुर-साहेबगंज रेलमार्ग पर आज से 17 दिसंबर तक रद्द रहेंगी पांच ट्रेनें, 12 ट्रेनों का रूट बदला

पटना / जमालपुर : जमालपुर-भागलपुर-साहेबगंज रेलमार्ग पर रेल पटरियों की दोहरीकरण का कार्य शुरू होने से 28 नवंबर से 17 दिसंबर कई ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर करीब 17 ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सकेगा. जमालपुर के प्रभारी स्टेशन अधीक्षक सह टीआइ संजय कुमार ने बताया कि 28 नवंबर से 17 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 10:04 AM

पटना / जमालपुर : जमालपुर-भागलपुर-साहेबगंज रेलमार्ग पर रेल पटरियों की दोहरीकरण का कार्य शुरू होने से 28 नवंबर से 17 दिसंबर कई ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर करीब 17 ट्रेनों का परिचालन नहीं हो सकेगा. जमालपुर के प्रभारी स्टेशन अधीक्षक सह टीआइ संजय कुमार ने बताया कि 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक कहलगांव, पीरपैंती, शिवनारायणपुर और विक्रमशिला रेलवे स्टेशन में पटरियों के दोहरीकरण का कार्य आरंभ होगा. इस कारण इस रेलखंड पर चलनेवाली पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी. साथ ही 12 ट्रेनों के रूट बदले गये हैं. ये ट्रेनें नये रूट से चलेंगी.

रद्द रहेंगी पांच ट्रेनें

53037 अप साहेबगंज-भागलपुर पैसेंजर गाड़ी

53038 डाउन भागलपुर-साहेबगंज पैसेंजर गाड़ी

53403 अप रामपुरहाट-गया पैसेंजर गाड़ी

53404 डाउन गया-रामपुरहाट पैसेंजर गाड़ी

53408 डाउन जमालपुर-रामपुर हाट पैसेंजर गाड़ी

12 ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन

14055 अप ब्रह्मपुत्र मेल भाया बरौनी, खगड़िया

15648 अप गुवाहाटी-दादर एक्सप्रेस भाया बरौनी, खगड़िया

13023 अप गया-हावड़ा एक्सप्रेस भाया आसनसोल, किऊल

13024 डाउन हावड़ा-गया एक्सप्रेस भाया आसनसोल, किऊल

13133 अप सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस भाया आसनसोल, किऊल

13134 डाउन वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस भाया आसनसोल, किऊल

13119 अप सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस भाया आसनसोल, किऊल

13120 डाउन दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस भाया आसनसोल किऊल

53041 अप हावड़ा-जयनगर पैसेंजर भाया आसनसोल किऊल

53042 डाउन जयनगर-हावड़ा पैसेंजर भाया आसनसोल, किऊल

53043 अप हावड़ा-राजगीर फास्ट पैसेंजर भाया आसनसोल किऊल

53044 डाउन राजगीर-हावड़ा फास्ट पैसेंजर भाया आसनसोल, किऊल

दो ट्रेनों के समय में बदलाव

मालदा से चलेवाली दो ट्रेनों के समय में बदलाव करके चलाया जायेगा. इन दोनों ट्रेनों का मालदा से प्रस्थान करने का निर्धारित समय सुबह 09:05 बजे है. लेकिन, दोनों ट्रेनें इस दौरान नये समय दोपहर 14:00 बजे रवाना होंगी. इन ट्रेनों में 14003 अप मालदा-आनंदविहार एक्सप्रेस और 13429 अप मालदा-आनंदविहार न्यू फरक्का एक्सप्रेस शामिल हैं.

साहेबगंज इंटरसिटी रहेगी भागलपुर तक ही

साहेबगंज से दानापुर तक चलनेवाली 13235 अप और 13236 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन भागलपुर तक ही होगा. यह ट्रेन दानापुर से भागलपुर तक ही जायेगी और वहीं से अपने निर्धारित समय पर दानापुर के लिए वापस लौट आयेगी.

सवा घंटा पहले चलेगी वर्द्धमान पैसेंजर

दोहरीकरण कार्य के कारण इस दौरान जमालपुर से वर्द्धमान के बीच चलनेवाली 53416 डाउन सवारी गाड़ी को भी रद्द कर दिया गया है. यह ट्रेन जमालपुर से प्रात: 07:30 बजे रवाना होती थी. लेकिन, 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक इस ट्रेन के बदले प्रात: 06:15 बजे जमालपुर से वर्द्धमान के बीच एक पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा.

Next Article

Exit mobile version