Advertisement
ऑनलाइन एप्स से पढ़ाई कर अपनी स्टडी को इंप्रूव कर रहे स्टूडेंट्स
पटना: आज का जमाना नित नयी बदलती तकनीक का है. हर रोज तकनीक के नये रंग सामने आ रहे हैं. एंड्रायड फोन के आने के बाद कई तरह के हेल्पफुल एप्स एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. आज के समय में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है. सबसे अहम बात यह कि इन स्मार्टफोन की […]
पटना: आज का जमाना नित नयी बदलती तकनीक का है. हर रोज तकनीक के नये रंग सामने आ रहे हैं. एंड्रायड फोन के आने के बाद कई तरह के हेल्पफुल एप्स एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. आज के समय में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है. सबसे अहम बात यह कि इन स्मार्टफोन की ही मदद से कई लोग अपने विभिन्न प्रकार की स्टडी की तैयारी कोचिंग के साथ ही अपने मोबाइल फोन की मदद से भी कर रहे हैं. सबसे अहम यह है कि इन एप्स को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी करने वाले छात्र भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
कई तरह के एप्स हैं उपलब्ध
एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर एक तरफ ऑल कंपीटिटिव एग्जाम, एसएससी, बैंक, रेलवे, यूपीएससी के अलावा डेली करेंट अफेयर्स, करेंट जेनरल नॉलेज, ऑनलाइन ऑफ लाइन प्रैक्टिस सेट जैसे एप्स उपलब्ध हैं, वहीं दूसरी तरफ इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कराने वाले भी एप्स हैं, जिनसे मदद लेकर छात्र अपने स्टडी को और इंप्रूव कर रहे हैं. इन एप्स में अहम बात यह भी है कि ये समय-समय पर अपडेट भी होते रहते हैं, जिनसे छात्रों को अपनी तैयारी करने में मदद मिलती रहती है. पढ़ाई हो या पर्सनल लाइफ- छात्र सभी जगह एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.
मिल रही हैं किताबों से मुक्ति
स्टूडेंट्स के इसी रुझान को देखते हुए कंपिनयां भी एक से बढ़कर एक एप्लीकेशन बाजार में पेश कर रही हैं. इन एप्स की मदद से न केवल छात्र खुद को अपडेट रखने में सक्षम हो रहे हैं बल्कि इससे उनको किताबों से भी बहुत हद तक निर्भरता पर भी कमी आ रही है. मेडिकल की तैयारी करने वाले पटेल नगर के रहने वाले नवनीत कहते हैं, स्टडी के लिए किताबों को तो देखना तो पड़ता ही है लेकिन एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कई तरह के एप्स बहुत हेल्पफुल भी होते हैं.
लेकिन किताबों का है अहम स्थान
कंपीटिटिव एग्जाम के लिए छात्रों को पूरी तैयारी, सब्जेक्ट पर पकड़ गहराई के साथ करनी होती है. इसके लिए किताबाें का स्थान ही अहम है. एप्स की मदद से छात्रों को यह जानने में जरूर मदद मिलती है कि उनको कितनी तैयारी की जरूरत है.
– आशीष आदर्श, कैरियर कंसल्टेंट
इन एप्स से मिल रही है छात्रों को मदद
कोर्स इरा इस एप में अलग-अलग प्रकार के लेशन व क्लासेस हैं, जिसे अलग-अलग टीचर्स पढ़ाते हैं. इस एप में मैथ, साइंस व टेक्नोलॉजी से जुड़े करीब एक हजार कोर्स हैं, जिनमें ज्यादातर फ्री ऑफ कॉस्ट है. इसमें छात्रों के लिए लेक्चर, रीडिंग, असाइमेंट, वीडियो उपलब्ध हैं. वैसे ही लैग्वेज लर्निंग एप के लिए डुओलिगो एप छात्रों में खासा लोकप्रिय है. इसमें मिनी गेम की मदद से लैंग्वेज को सिखाया जाता है. इस एप में दर्जनों भाषाओं का संग्रह किया गया है. कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए ऑनलाइन तैयारी नामक एप काफी मददगार है. इसमें परीक्षा से जुड़ तमाम कंटेंट उपलब्ध हैं. इसमें जिस एग्जाम की तैयारी करनी है, उसे चुनना होता है. एप में करेंट अफेयर्स, मॉक टेस्ट, क्विज कांटेस्ट भी उपलब्ध है. इसके अलावा काेर्स से संबंधित नोट्स को सुरक्षित रखने के लिए एवरनोट छात्रों में लोकप्रिय है. ये नोट्स को सेव तो करता ही है, यह एक रिमाइंडर टूल भी है, जो कि छात्रों के लिए काफी उपयोगी है. इन सबके अलावा रिकोर्डाइड, शेयर योर बोर्ड, क्विकपीडिया और गूगल डॉक्स भी अपने विभिन्न कंटेंट और छात्रों की सुविधा के लिए काफी लोकप्रिय हैं. इसके अलावा छात्र एवरनोट पीक, सेल्फ कंट्रोल-एंग्री वर्ड्स, मैथ्स अलार्म क्लॉक जैसे एप्स भी स्टडी की तैयारी में छात्रों की काफी मदद कर रहे हैं.
ऑनलाइन एप्स से मिलती है नयी-नयी जानकारी
किसी भी कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी में अपडेट रखने की जरूरत होती है. ऐसे में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ये एप्स हम जैसों के लिए बहुत अच्छे हैं.
– मानसी सिंह, बुद्धा कॉलोनी
मैं इंजीनियरिंग की तैयारी करता हूं. मेरे लिए स्टडी की किताबें तो मददगार तो हैं ही ऑनलाइन एप्स की मदद से भी तैयारी करने में मदद मिलती है.
– शक्ति किशोर, बोरिंग रोड
मेडिकल की तैयारी के लिए कई तरह के नोट्स बनाने पड़ते हैं. इसमें किताबों का अहम स्थान तो है ही ऑनलाइन एप्स से भी नयी जानकारी मिल जाती है.
– आयुष राज, गोला रोड
मेडिकल जैसे फिल्ड में कैरियर बनाने के लिए हर वक्त काफी सजग होकर तैयारी करनी पड़ती है. ऐसी हालत में इन एप्स की मदद से तैयारी करने में सुविधा होती है.
– महिमा जायसवाल, बोरिंग रोड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement