VIDEO : बिहार विधानसभा तक पहुंचा फिल्म ”पद्मावती” का विवाद

पटना : बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ‘पद्मावती’ का विवाद का विवाद अब बिहार विधानमंडल तक पहुंच गया है. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सुपौल के छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने विधानसभा में उत्तर प्रदेश के सपा नेता आजम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 11:04 AM

पटना : बॉलीवुड फिल्म ‘पद्मावती’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ‘पद्मावती’ का विवाद का विवाद अब बिहार विधानमंडल तक पहुंच गया है. बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सुपौल के छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह ने विधानसभा में उत्तर प्रदेश के सपा नेता आजम खान और फिल्म ‘पद्मावती’ के निर्माता संजय लीला भंसाली की तस्वीर पर जूते की माला पहनायी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजपूतों ने देश के लिए बलिदान दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पद्मावती ने कभी भी डांस नहीं किया है. फिल्म में पद्मावती को अपमानित किया जा रहा है. इसलिए हम इसका विरोध करते हैं. आजम खान को इसलिए माला पहनायी कि आजम खान ने ‘पगड़ी’ पर कटाक्ष किया है. पगड़ी राजपूतों की शान है. राजपूत बलि दे सकता है, तो बलि ले भी सकता है.

आजम खान ने कहा था- डांस करनेवाली से डर गयी सरकार

फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर प्रदेश के सपा नेता आजम खान ने कहा था कि ‘यह कैसी राजगिरी है, एक फिल्म में डांस करने वाली ‘नचनिया’ से डर गये. बड़ी-बड़ी पगड़ियां लगाकर फिल्मों का विरोध कर रहे हैं. फिल्मों की मुखालिफत नहीं की जाती है, मजे लिये जाते हैं. आज जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वो कल तक अंगरेजों के बस्ते उठाया करते थे. अंगरेजों के सम्मान में झुक कर 40 सलाम करते थे.’

Next Article

Exit mobile version