तेज प्रताप यादव पर दिल्ली के बाद अब पटना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
पटना : सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजधानी स्थित सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मालूम हो कि एक दिन पहले ही सोमवार को दिल्ली में भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने संसद मार्ग पुलिस थाने में प्रधानमंत्री […]
पटना : सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को राजधानी स्थित सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. मालूम हो कि एक दिन पहले ही सोमवार को दिल्ली में भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने संसद मार्ग पुलिस थाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान देने के खिलाफ तेज प्रताप यादव पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
राजद प्रमुख लालू प्रसाद की सुरक्षा कम करके जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा हटाने से नाराज तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक बयान दिया था. तेजप्रताप यादव ने कहा था, ”लालूजी का मर्डर कराने की साजिश रची जा रही है और हमलोग इसका मुहंतोड़ जवाब देंगे और नरेंद्र मोदी का हम खाल उधड़वा लेंगे.” उनके इस बयान के बाद राजनीति में भूचाल-सा आ गया था. इससे पहले भी तेजप्रताप यादव ने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को धमकी देते हुए उनके बेटे की शादी के मौके पर घर में घुस कर मारने की धमकी दी थी.