बिहार : उर्दू TET अभ्यर्थी पटना में कर रहे थे प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पटना : बिहार कीराजधानी पटना में उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों ने रिजल्ट प्रकाशन समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा कियाऔर सड़क जाम कर दिया. उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान पटना के कारगिल चौक पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 6:04 PM

पटना : बिहार कीराजधानी पटना में उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों ने रिजल्ट प्रकाशन समेत अपनी अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा कियाऔर सड़क जाम कर दिया. उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान पटना के कारगिल चौक पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी. जिससे एम्बुलेंस समेत कई अन्य वाहन घंटों जाम में फंसे रहे. बाद में स्थिति को नियंत्रित करनेकेउद्देश्य से पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड़दिया.इस दौरान करीब एक दर्जन अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया.

जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान इन लोगों ने राहगीरों से बदतमीजी भी की और दो घंटे तक पुलिस उन्हें हटने के लिए समझाती रही. मजिस्ट्रेट भी उनसे वार्ता करने गये, लेकिन वे लोग नहीं माने और शिक्षा मंत्री को बुलाने की मांग करने लगे. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. इस दौरान कारगिल चौक पर भगदड़ की स्थिति हो गयी और चार-पांच टीइटी अभ्यर्थी बेहोश भी हो गये और कईयों को चोटें भी आयी.

Next Article

Exit mobile version