नीतीश सुशासन के प्रतीक, लालू भ्रष्टाचार के द्योतक : पासवान

पटना : लोजपा केराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नेआज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वे सुरक्षा हटने से नहीं, बल्कि वोट बैंक खिसकने से परेशान हैं. रामविलास पासवान ने मंगलवार को पार्टी के 18वें स्थापना दिवस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला करतेहुए कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 8:34 PM

पटना : लोजपा केराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान नेआज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वे सुरक्षा हटने से नहीं, बल्कि वोट बैंक खिसकने से परेशान हैं. रामविलास पासवान ने मंगलवार को पार्टी के 18वें स्थापना दिवस पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला करतेहुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केकारण हीविधानसभा चुनाव मेंराजदकोज्यादा संख्या में सीट मिली. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन के प्रतीक और लालू भ्रष्टाचार के द्योतक हैं.

रामविलास पासवान ने कहा कि लालू प्रसाद आये दिन कोर्ट में पेश होते रहते हैं. लालू ने सुपुत्र को कैसा संस्कार दिया, जो प्रधानमंत्री की खाल खींचने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब लालू जी खाल खींच लेने की बात कहें. लालू भ्रष्टाचार रूपी दीमक हैं, वो विकास की बात कर ही नहीं सकते.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जदयू-राजद-कांग्रेस की सरकार बनने के समय हमने कह दिया था कि ज्यादा दिन तक सरकार नहीं चल सकती है. डेढ़ साल के बाद ही महागठबंधन की सरकार गिर गयी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की कर रहा है.दुनियाभर में भारत की इज्जत बढ़ी है.उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने से आम लोगों को फायदा हुआ है.

पासवान ने कहा कि लोजपा गरीबों के अधिकार, सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के लिए संघर्ष करती रहेगी. 10 फरवरी को दलित सेना और 14 अप्रैल को युवा लोजपा का राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होगा.

Next Article

Exit mobile version