च्यूइंगम खाने पर 10वीं के छात्र को शिक्षिका ने बेरहमी से पिटा, कान की झिल्ली फटी

मसौढ़ी : बिहार में पटना से सटे मसौढ़ी के स्थानीय संत मेरी स्‍कूल की 10वीं कक्षा के एक छात्र सह व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के पुत्र को स्कूल की शिक्षिका द्वारा मार पीटकर उसकी कान को जख्मी करने का एक मामला प्रकाश में आया है. छात्र की गलती इतनी सी थी कि उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 10:30 PM

मसौढ़ी : बिहार में पटना से सटे मसौढ़ी के स्थानीय संत मेरी स्‍कूल की 10वीं कक्षा के एक छात्र सह व्यवहार न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के पुत्र को स्कूल की शिक्षिका द्वारा मार पीटकर उसकी कान को जख्मी करने का एक मामला प्रकाश में आया है. छात्र की गलती इतनी सी थी कि उसने शिक्षिका के कहे मुताबिक चबा रहे च्यूइंगम को अपनी पॉकेट में रखने से मना कर दिया. इस संबंध में छात्र अविनाश कुमार के पिता सह स्‍थानीय अधिवक्‍ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह अशोक ने शिक्षिका सुनीता सिन्हा के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है.

मिली जानकारी के मुताबिक अविनाश कुमार संत मेरी स्कूल में 10वीं का छात्र है. सोमवार की सुबह वह अपनी कक्षा में च्यूइंगम चबा रहा था. आरोप है कि इसी बीच स्कूल की शिक्षिका सुनीता सिन्हा उस कक्षा में आगयी और उससे यह जानने पर कि वह च्यूइंगम चबा रहा है उसे मुंह से च्यूइंगम निकालकर उसे उसके पॉकेट में रखने को कहा. अविनाश ने चबा रहे च्यूइंगम के कक्षा से बाहर फेंक देने की अनुमति मांगी. लेकिन, शिक्षिका उसकी एक न सुनी और उसकी बाईं कान पर 20-25 थप्पड़ रसीद कर दी. जिससे उसकी कान से खून बहने लगा. हालांकि कक्षा के अन्य कुछ छात्रों ने शिक्षिका से उसे छोड़ देने का आग्रह किया.

आरोप है कि शिक्षिका की पिटाई से उसकी कान की झिल्ली फट गयी है. आरोप यह भी है कि स्कूल प्रबंधन ने उसका उपचार कराये बिना ही उसे घर भेज दिया. अधिवक्ता ने थाना पुलिस से शिक्षिका सुनीता सिन्हा के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्‍कूल के प्रबंधक फादर किस्टू राज ने तत्काल प्रभाव से शिक्षिका सुनीता सिन्हा को निलंबित कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version