Loading election data...

पटना : चित्रगुप्त समाज के अध्यक्ष अजय वर्मा को अपराधियों ने मारी गोली, स्थिति नाजुक

पटना : बिहार की राजधानी पटना के सिटी इलाके में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े पूर्व में कुख्यात रहे अजय वर्मा को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि घटना सिटी के गुलबीघाट इलाके की है. मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि दो बाइक पर चार अज्ञात अपराधी सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2017 4:57 PM

पटना : बिहार की राजधानी पटना के सिटी इलाके में बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े पूर्व में कुख्यात रहे अजय वर्मा को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि घटना सिटी के गुलबीघाट इलाके की है. मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि दो बाइक पर चार अज्ञात अपराधी सवार थे और वह अजय वर्मा को गोली मारकर वहां से चलते बने. घटना के बाद अजय वर्मा को तत्काल पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. अजय वर्मा की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और डॉक्टर इलाज में जुटे हुए हैं. पुलिस की मानें, तो पूर्व में अजय वर्मा की किसी से अदावत रही है, उसके बारे में पता लगाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक सूचना के बाद परिजनों ने अजय वर्मा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. अजय वर्मा चित्रगुप्त समाज के अध्यक्ष भी हैं और क्राइम की दुनिया में उनका नाम बताया जा रहा है. गत विधानसभा चुनाव में अजय ने अपनी किस्मत राजनीति में भी आजमायी थी, लेकिन वह सफल नहीं हो सके. इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. घटना के बाद इलाके में काफी तनाव है और एसएसपी मनु महाराज ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की.

यह भी पढ़ें-
राज्यसभा से इस्तीफा देंगे JDU नेता वीरेंद्र, कहा- नीतीश के नेतृत्व वाली पार्टी के सांसद बने रहना नहीं चाहते

Next Article

Exit mobile version