हादसे में आईजीआईएमएस के छात्र की मौत
बिक्रमगंज (रोहतास) : आरा-सासाराम मुख्य पथ पर शिवपुर हाॅल्ट के पास नहर के टेढ़की पुल की रेलिंग से बाइक के टकराने के कारण मंगलवार की रात एक मेडिकल छात्र की मौत हो गयी और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के छात्र हैं. घायल छात्र […]
बिक्रमगंज (रोहतास) : आरा-सासाराम मुख्य पथ पर शिवपुर हाॅल्ट के पास नहर के टेढ़की पुल की रेलिंग से बाइक के टकराने के कारण मंगलवार की रात एक मेडिकल छात्र की मौत हो गयी और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) के छात्र हैं. घायल छात्र का इलाज बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में किया गया. वहां से उसे बुधवार की दोपहर पटना से आयी आईजीआईएमएस के डॉक्टरों की टीम पटना ले गयी.
जानकारी के अनुसार आईजीआईएमएस के प्रथम वर्ष के छात्र नीतीश कुमार शर्मा (पिता रामपुकार शर्मा, गांव धरमपुरा, थाना मांझागढ़, गोपालगंज) और ऋषिकांत भारती (पिता रवींद्र राम, दीपनगर, नालंदा) मंगलवार की रात बाइक से किसी शादी समारोह में भाग लेने के लिए सासाराम की ओर जा रहे थे. इस बीच करीब 10:30 बजे उनकी बाइक नहर के टेढ़की पुल की रेलिंग से टकरा गयी. इससे मौके पर ही नीतीश कुमार शर्मा की मौत हो गयी, जबकि ऋषिकांत जख्मी हो गया.
उसे स्थानीय लोगों ने बिक्रमगंज स्थित करुणा अस्पताल में भर्ती कराया. बुधवार की दोपहर घायल ऋषिकांत को आईजीआईएमएस के डॉक्टरों की एक टीम एंबुलेंस से लेकर पटना के लिए रवाना हुई. एंबुलेंस के लिए बिक्रमगंज से पटना तक सड़क यातायात को क्लियर कराया गया.
जानकारी मिली है कि घायल ऋषिकांत को यह पता नहीं था कि वह किसके यहां शादी समारोह में भाग लेने जा रहा है. इसकी जानकारी नीतीश को ही थी. एंबुलेंस के साथ आईजीआईएमएस के डॉ आनंद, डॉ सुशील व डॉ यशपाल थे. डॉक्टरों ने बताया कि ऋषिकांत बुरी तरह जख्मी है. उसका संस्थान में इलाज किया जायेगा. अभी इसके संबंध में और कुछ बताना मुश्किल है. इधर, थानाध्यक्ष अकरम अंसारी ने बताया कि मृत छात्र के परिजन को घटना की सूचना दे दी गयी है. उनकी उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. प्राथमिकी की कार्रवाई की जा रही है.