सिविल कोर्ट जाते समय आपराधिक मामलों के अभियुक्त अजय वर्मा को मारी गोली, गाड़ी रोक किया प्रणाम, दूसरे ने मारी गोली
पटना/पटना सिटी: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गुलबी घाट चौराहा के समीप बुधवार की दोपहर बदमाशों ने हत्या व रंगदारी के कई कांडों के अभियुक्त अजय वर्मा को दिनदहाड़े गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली अजय के गर्दन में लगी. यह घटना उस समय हुई जब वे सिविल कोर्ट से वापस लौट रहे थे. जख्मी […]
पटना/पटना सिटी: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के गुलबी घाट चौराहा के समीप बुधवार की दोपहर बदमाशों ने हत्या व रंगदारी के कई कांडों के अभियुक्त अजय वर्मा को दिनदहाड़े गोली मार कर जख्मी कर दिया. गोली अजय के गर्दन में लगी. यह घटना उस समय हुई जब वे सिविल कोर्ट से वापस लौट रहे थे. जख्मी हालत में अजय वर्मा को पहले पीएमसीएच फिर वहां से बेहतर उपचार के लिए निजी उपचार केंद्र में भर्ती कराया गया है. इसके बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. भीड़-भाड़ वाली इस जगह पर गोलीबारी होते ही भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस ने मौके से दो खोखे भी बरामद किये हैं. यह नाइन एमएम पिस्टल का बताया जा रहा है.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इसमें कुछ अपराधियों के नाम सामने आये हैं और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिली है. लेकिन वर्चस्व या पुरानी रंजिश के कारण ही घटना को अंजाम देने की आशंका है. अजय वर्मा के खिलाफ भी राजधानी के सुल्तानगंज, चौक, पीरबहोर, जीआरपी पटना, कंकड़बाग, फुलवारी, कदमकुआं में 28 हत्या, रंगदारी व आर्म्स एक्ट आदि के मामले दर्ज हैं. फिलहाल वह जमानत पर है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले का लिंक छोटू गोप से जुड़ रहा है, इसका सत्यापन किया जा रहा है.
पेशी के लिए न्यायालय जाने को निकले थे : पटना सिटी के घघा गली स्थित घर से दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे अजय वर्मा सफारी गाड़ी पर सिविल कोर्ट पेशी के लिए न्यायालय जाने को निकला था. इसके बाद वहां से वापस अपने घर लौट रहा था. गाड़ी में चालक पंकज और समीप में अजय वर्मा खुद और पीछे दोस्त राकेश कुमार सवार था. गाड़ी गुलबी घाट मोड़ से आगे जैसे ही बढ़ी, त्यों ही गुलबी घाट से दाह संस्कार कर लौट रहे लोगों की भीड़ की वजह से चालक को गाड़ी धीमी करनी पड़ी. इसी दरम्यान घात लगाये चार-पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने गाड़ी को रोक लिया, उनमें से एक बदमाश ने अजय वर्मा को प्रणाम भी किया और इसी बीच दूसरे बदमाश ने सिर में सटा कर गोली मारनी चाही, लेकिन बचाव में अजय नीचे की ओर झुक गया, जिससे गोली गरदन के पास लगी.
दहशत फैलाने के लिए हथियार लहराते फायरिंग करते फरार हो गये बदमाश
गोली मारने के बाद कुछ दूर पैदल बढ़ने के बाद बाइक पर सवार हो हाथों में हथियार लहराते हुए व दहशत फैलाने के लिए रास्ते में फायरिंग करते हुए फरार हो गये. साथ रहे राकेश ने बताया कि गोली लगने के बाद जख्मी अजय को चालक पंकज उपचार के लिए पीएमसीएच की ओर गाड़ी को भगाया. इस दरम्यान गाड़ी दीवार से टकरा गयी, जिससे गाड़ी का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. जख्मी अजय को पीएमसीएच में प्राथमिक उपचार के बाद गायघाट स्थित निजी उपचार केंद्र में उपचार के लिए भरती कराया गया. फिलहाल किसी बात को लेकर पटना सिटी के छोटू गोप से अदावत चल रही थी और इस घटना में उसका ही नाम सामने आ रहा है. पुलिस ने बुधवार की देर रात सुल्तानगंज इलाके से दो अपराधियों को पकड़ा है.
निर्दलीय लड़ा था विधानसभा का चुनाव : कुम्हरार विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अजय वर्मा ने विधान सभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमायी थी, जबकि भाभी सीमा वर्मा वार्ड पार्षद हैं. परिजनों का कहना है कि हाल के दिनों में अजय का राजनीतिक व सामाजिक रसूख बढ़ा था. घटना स्थल पर मौजूद सुल्तानगंज थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी रंजिश में घटना घटी. अभी जख्मी का बयान नहीं लिया जा सका है.
2012 में कोलकाता से गिरफ्तार हुआ था अजय वर्मा
अजय वर्मा के खिलाफ पटना के कई थानों में हत्या व रंगदारी के आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसका भाई शंकर वर्मा भी कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज है. शंकर वर्मा फिलहाल जेल में है. बताया जाता है कि जेल के अंदर काफी समय पहले पटना के डॉन बबलू सिंह से उसकी अदावत के बाद उसका नाम सामने आया था.