पटना: सारण जिले को लेकर पहले से ही अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है. एक बार ऐसा भी वाकया आया है कि वहां पर सौ फीसदी मतदान हुआ था. ऐसे में अगर आवश्यकता पड़ी, तो सारण जिले में एक-दो सामान्य या पुलिस आब्जर्वर की तैनाती की जायेगी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक ने बताया कि महाराजगंज के राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह पर आयोग की ओर से कोई बंदिश नहीं लगायी गयी है.
आयोग की कोशिश है कि किसी उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए नहीं रोका जाये. आयोग की ओर से उनके विरुद्ध किसी तरह का कोई निर्देश नहीं दिया गया है. तीसरे चरण के मतदान की समाप्ति पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में श्री नायक ने बताया कि किसी भी उम्मीदवार के मामले को देखना संबंधित जिलाधकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के क्षेत्रधिकार में आता है.
अगर चुनाव से अलग किसी तरह का मामला प्रभुनाथ सिंह पर होगा, तो उससे आयोग का कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे मामले में सक्षम ऑथोरिटी को कार्रवाई करनी है. इधर, एक सवाल के जवाब में श्री नायक ने बताया कि गिरिराज सिंह का जवाब मिल चुका है. उनके जवाब को आयोग के पास भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि आयोग ने उनके प्रचार और सभा करने पर रोक लगा दी है.