पटना विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में छात्राओं के डांस पर छात्रों का हंगामा, गार्ड ने रोका, पिटाई, फायरिंग
बहादुरपुर थाने की प्रेमचंद रंगशाला की घटना पटना : बहादुरपुर थाने के प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित पटना विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जैसे ही फिल्मी गीतों पर छात्राओं ने डांस करना शुरू किया, वैसे ही छात्र हंगामा करने लगे. कोई कुर्सी पर चढ़ कर डांस करने लगा तो कोई स्टेज पर चढ़ने का प्रयास […]
बहादुरपुर थाने की प्रेमचंद रंगशाला की घटना
पटना : बहादुरपुर थाने के प्रेमचंद रंगशाला में आयोजित पटना विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जैसे ही फिल्मी गीतों पर छात्राओं ने डांस करना शुरू किया, वैसे ही छात्र हंगामा करने लगे.
कोई कुर्सी पर चढ़ कर डांस करने लगा तो कोई स्टेज पर चढ़ने का प्रयास करने लगा. इस पर वहां के गार्ड मंटू शर्मा ने विरोध किया तो उद्दंड छात्र भिड़ गये और फिर गार्ड मंटू शर्मा की जम कर पिटाई कर दी. कई छात्र गार्ड पर टूट पड़े और पीट-पीट कर घायल कर दिया. अंत में अपने बचाव में मंटू शर्मा ने अपने पिस्तौल से एक राउंड फायर किया.इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी.कई छात्र वहां से भाग गये.
हंगामे की सूचना मिलने पर तुरंत ही पुलिस वहां पहुंच गयी तो बचे हुए छात्र भी वहां से खिसक लिये. इस संबंध में मंटू शर्मा के बयान के आधार पर छात्रों के खिलाफ बहादुरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस घटना की पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ के उपाध्यक्ष अंशुमान ने निंदा की है और कहा कि पटना विश्वविद्यालय का कोई भी कार्यक्रम संस्थान परिसर में ही आयोजित होना चाहिए. यह सुरक्षा के दृष्टिकोण से अति आवश्यक है.
गार्ड ने की हवाई फायरिंग, मची भगदड़
कार्यक्रम के दौरान कुर्सी पर चढ़ कर डांस करना, हो-हल्ला करने और फिर गार्ड की पिटाई करने के बाद वहां भगदड़ की स्थिति हो गयी. इसी दौरान गार्ड ने भी फायरिंग की तो कार्यक्रम में पूरी तरह से अफरातफरी हो गयी. मारपीट-फायरिंग के बाद अंत में कार्यक्रम को बंद करना पड़ा और इसी बीच पुलिस भी पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रित किया.
बहादुरपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेमचंद रंगशाला में पटना विश्वविद्यालय का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन था और इसी दौरान वहां मौजूद छात्रों ने गार्ड के साथ मारपीट की. गार्ड ने भी हवाई फायरिंग की है. इसके बाद गार्ड के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
पटना : कोतवाली थाने के बोरिंग केनाल रोड में एक निजी कोचिंग शिक्षक ने दबंगई दिखाते हुए पब्लिक की पार्किंग को अपनी बताते हुए दूसरे की गाड़ी को लगाने से मना कर दिया. पार्किंग को लेकर संचालक व गाड़ी में सवार रोहित सिन्हा व पवन झा के बीच विवाद हुआ. इस दौरान शिक्षक ने अपने बाउंसर के साथ मिल कर दोनों के साथ बदतमीजी की और तुरंत ही गाड़ी को हटाने को कहा.
सूचना पर पहुंचे ट्रैफिक पुलिस के साथ भी उन लोगों बदतमीजी की. इसके बाद एसके पुरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार वहां पहुंचे और शिक्षक की गाड़ी को जब्त कर थाना लाने का निर्देश दिया, लेकिन उनके आदेश की भी शिक्षक ने अवहेलना की और फिर गाड़ी ले जाने से मना किया. इस दौरान स्थानीय लोग भी गाड़ी सवार के पक्ष में आ गये और दोनों ओर से हंगामा शुरू हो गया.
इसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया. घटना के कारण तीन घंटे तक बोरिंग केनाल रोड में अफरातफरी का माहौल रहा. बाद में पुलिस शिक्षक को पकड़ कर अपने साथ ले गयी और उसकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया. कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर ने बताया कि शिक्षक ने बताया कि जिस व्यक्ति को वह पार्किंग मिली है, उससे उन्होंने लीज पर ली थी. अब पुलिस आरोपित की बात की सच्चाई पता करने में लगी है.