बियाडा किसानों से खरीदेगी जमीन : सिंह

पटना : उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बिहार औद्योगिक क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (बियाडा) किसानों से सीधे जमीन की खरीदेगी. बियाडा अपने आवश्यकतानुसार किसी भवन की खरीदारी, किराये पर लेने या लीज पर लेने का काम करेगी. अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में उद्योग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 7:54 AM
पटना : उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि राज्य में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बिहार औद्योगिक क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (बियाडा) किसानों से सीधे जमीन की खरीदेगी. बियाडा अपने आवश्यकतानुसार किसी भवन की खरीदारी, किराये पर लेने या लीज पर लेने का काम करेगी.
अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत में उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह ने बताया कि जमीन अधिग्रहण की लंबी व जटिल प्रक्रिया को लेकर बियाडा के अधिकारी जमीन वाले किसानों से बात करेंगे. इसमें ऐसी जमीन लेने पर विशेष ध्यान दिया जायेगा जिस पर लोग कुछ नहीं कर रहे हैं. ऐसे ही परती पड़ी हुई है. उस जमीन को सर्किल रेट पर ली जायेगी. जो लोग अपनी जमीन किराये या लीज पर देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि मक्का, फल, सब्जी उत्पादन वाले क्षेत्र में इससे संबंधित उद्योग लगाने के लिए जमीन लेने का प्रयास होगा. विधानमंडल में संशोधन विधेयक पास होने के बाद इसे राज्यपाल के पास भेजा जायेगा. वहां से अनुमति मिलने के बाद नियमावली बनेगी. उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति प्राधिकार के औद्योगिक क्षेत्र की सड़क, गली अथवा किसी संपत्ति पर अतिक्रमण करता है उस पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version