483 बोतल शराब बहायी

मसौढ़ी : डीएम के आदेश के आलोक में स्थानीय थाने के बाहर गुरुवार को 483 बोतल अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया. इसमें थाना पुलिस द्वारा 2016 में बरामद 477 बोतल (357.75 लीटर) शराब व जीआरपी द्वारा बरामद छह बोतल शराब शामिल है. इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ एसके पंजियार, थानाध्‍यक्ष शंभु यादव, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 7:56 AM
मसौढ़ी : डीएम के आदेश के आलोक में स्थानीय थाने के बाहर गुरुवार को 483 बोतल अंग्रेजी शराब को नष्ट किया गया. इसमें थाना पुलिस द्वारा 2016 में बरामद 477 बोतल (357.75 लीटर) शराब व जीआरपी द्वारा बरामद छह बोतल शराब शामिल है.
इस मौके पर एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ एसके पंजियार, थानाध्‍यक्ष शंभु यादव, जीआरपी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह, उत्‍पाद निरीक्षक दीपक मिश्र आदि मौजूद थे. इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि डीएम के आदेश पर बरामद शराब को नष्ट किया जा रहा है.
उन्‍होंने कहा कि शराब बनाना,बेचना और पीना कानूनन अपराध है. सरकार के इस संकल्प को हमें हरहाल में मुकाम तक पहुंचाना है. उन्होंने लोगों से शराब का सेवन न करने, न बनाने व न बेचने का आग्रह किया. साथ ही चेतावनी भी दी कि इसका उल्लंघन करनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर पूर्व उपमुख्य पार्षद सत्येंद्र कुमार, पूर्व पार्षद पालटन सिंह, राहुल चंद्रा, विश्व रंजन कुमार, मो मसूद रजा, डॉ मंगल, सुरेश चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version