बाल विवाह और दहेज प्रथा पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन

पटना : महिला विकास निगम के जेंडर रिसोर्स सेंटर व यूनिसेफ के सहयाेग से होटल पाटलिपुत्रा में बाल-विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ. तीन दिवसीय कार्यशाला में मीडिया के छात्र-छात्राओं को अभियान से अवगत कराया गया. इसमें विभिन्न मीडिया हाउस के वरीय पत्रकारों ने मीडिया की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2017 7:58 AM
पटना : महिला विकास निगम के जेंडर रिसोर्स सेंटर व यूनिसेफ के सहयाेग से होटल पाटलिपुत्रा में बाल-विवाह और दहेज प्रथा के खिलाफ तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ. तीन दिवसीय कार्यशाला में मीडिया के छात्र-छात्राओं को अभियान से अवगत कराया गया. इसमें विभिन्न मीडिया हाउस के वरीय पत्रकारों ने मीडिया की पढ़ाई करने वाले छात्र -छात्राओं को बाल-विवाह और दहेज प्रथा को मिटाने में मीडिया की भूमिका के बारे में जानकारी दी. वरीय पत्रकार अंशुमान तिवारी ने कहा कि मीडिया इन मुद्दों के प्रति समाज को जागरूक बनाने में अहम भूमिका निभा सकती है.
गांवों के दूर -दराज में वैसे लोगों के बीच पहुंच बना कर उनकी रियल कहानियों को लिख सकती है, जो सीधे पाठकों को जोड़ने का काम करेगी. कार्यक्रम में महिला विकास निगम की एमडी डॉ उन विजया लक्ष्मी, जेंडर रिसोर्स सेंटर के अांनद माधव, यूनिसेफ से निपुण गुप्ता व पटना कॉलेज व संत जेवियर कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version